लखनऊ के माल एवेन्यू में रहने वाले एक आईपीएस अधिकारी का पड़ोसी अक्सर अपनी छत पर अश्लील हरकत करता था। कई और करतूतें उसकी नागवार गुजरती थी। काफी परेशान होने पर आईपीएस अधिकारी ने हुसैनगंज कोतवाली में इस पड़ोसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुये इस आरोपित अजीम को गिरफ्तार कर लिया।
माल एवेन्यु में रहने वाले ये अधिकारी इस समय ईओडब्ल्यू में तैनात है। इन अधिकारी के मुताबिक पड़ोसी अजीम अक्सर बिना कपड़ों के छत पर नहाने लगता है। इस दौरान अश्लील हरकत भी करता है। इस बात की शिकायत उनके घर में काम करने वाली महिला ने की। रविवार दोपहर लॉबी में ये अधिकारी खड़े थे, तभी इस पड़ोसी ने फिर अशोभनीय हरकत शुरू कर दी। इस पर अधिकारी ने उसकी हरकत का वीडियो बना लिया। इंस्पेक्टर जितेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपित अजीम को गिरफ्तार कर लिया गया है।