नोएडा पुलिस ने मुंबई और लखनऊ के बीच खेले जा रहे एलिमिनेटर मुकाबले पर सटटेबाजी करते एक गिरोह को पकड़ा है। गिरोह का सरगना हिंदू युवा वाहिनी का पूर्व महानगर अध्यक्ष बताया जाता है।
आईपीएल मैच में सट्टेबाजी गिरोह का जाल एनसीआर और पश्चिम यूपी के जिलों में फैला हुआ था। नोएडा। आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा है। कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस ने सेक्टर-53 स्थित गिझौड़ गांव से गिरोह के सरगना गिझौड़ निवासी सचिन चौहान है जो कि हिंदू युवा वाहिनी का पूर्व महानगर अध्यक्ष बताया जाता है।
आरोपियों के पास से 4 लाख रुपए की नकदी, 4 लैपटॉप, 15 मोबाइल, एलइडी, डायरी सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोतवाली सेक्टर-24 पुलिस की टीम ने बुधवार की रात आईपीएल मैच में सट्टेबाजी की सूचना पर गिझौड़ गांव के एक घर में दबिश दी।
उस समय मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा था। मौके से ऑनलाइन सट्टेबाजी करते सात युवकों को गिरफ्तार किया गया।
हिंदू युवा वाहिनी के पूर्व महानगर अध्यक्ष सचिन चौहान के मकान में सट्टेबाजी चल रही थी। नोएडा जोन के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक गिरोह के आरोपी आईपीएल के मैच में सट्टेबाजी कर रहे थे। गिरोह का जाल कई शहरों में फैला है।