हैरी ब्रुक पर आईपीएल से दो साल का प्रतिबंध, मोईन, आदिल ने बीसीसीआई के फैसले का किया समर्थन
नई दिल्ली, 17 मार्च (हि.स.)। इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रुक को आईपीएल से दो साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है। उन्होंने इस साल की आईपीएल नीलामी में दिल्ली कैपिटल्स द्वारा 6.25 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। बीसीसीआई के इस फैसले का मोईन अली और आदिल राशिद ने समर्थन किया है।
इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली ने बीसीसीआई के इस फैसले को सही ठहराते हुए ‘बीयर्ड बिफोर क्रिकेट’ पॉडकास्ट पर कहा, “यह सख्त फैसला नहीं है। मैं इस फैसले से सहमत हूं क्योंकि कई खिलाड़ी ऐसा करते हैं। बहुत से खिलाड़ी पहले भी ऐसा कर चुके हैं और फिर अगली बार नीलामी में ज्यादा पैसों में खरीदे जाते हैं। यह टीमों की योजनाओं को बिगाड़ देता है।” उन्होंने कहा, “जब कोई टीम हैरी ब्रुक जैसे खिलाड़ी को खो देती है, तो उसे फिर से अपनी रणनीति बनानी पड़ती है। अगर कोई खिलाड़ी पारिवारिक कारणों या चोट के कारण हटता है, तो यह अलग बात है, लेकिन अन्यथा, प्रतिबंध लगाया जाना उचित है।”
इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल राशिद ने भी फैसले का समर्थन करते हुए कहा, “यह नियम पहले से ही मौजूद था और अब इसे लागू किया गया है। जब आप नीलामी में अपना नाम डालते हैं, तो आपको इसके परिणाम पता होने चाहिए। अगर चोट जैसी गंभीर वजह हो, तो अलग बात है, लेकिन स्वेच्छा से हटने वाले खिलाड़ियों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।”
गौरतलब है कि यह लगातार दूसरा साल है जब हैरी ब्रुक ने आईपीएल से अपना नाम वापस लिया है। पिछले साल वह सनराइजर्स हैदराबाद के साथ 4 करोड़ रुपये की डील में थे, लेकिन उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला था।——————–