आईपीएल 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की लगातार चौथी हार, गुजरात ने 7 विकेट से हराया

हैदराबाद, 06 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में रविवार को राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। वहीं, हैदराबाद की यह लगातार चौथी हार रही, जिससे उसकी स्थिति टूर्नामेंट में और कमजोर हो गई है।

हैदराबाद की ओर से मिले 153 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत लड़खड़ाई और टीम ने तीसरे ओवर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन (5 रन) और जोस बटलर (0 रन) को गंवा दिया। लेकिन कप्तान शुभमन गिल (नाबाद 61 रन) और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर (49 रन) ने तीसरे विकेट के लिए 90 रनों की बेहतरीन साझेदारी कर टीम को संभाल लिया। गिल ने 43 गेंदों में 9 चौकों की मदद से शानदार अर्धशतक जड़ा। वहीं सुंदर ने 29 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्के लगाकर 49 रन बनाए, जो उनका आईपीएल करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा। सुंदर के आउट होने के बाद शेरफाने रदरफोर्ड ने 16 गेंदों में नाबाद 35 रन की तेज तर्रार पारी खेली और गिल के साथ 21 गेंद में 47 रनों की साझेदारी करते हुए 16.4 ओवर में ही टीम को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।

हैदराबाद के लिए मोहम्मद शमी ने दो विकेट और पैट कमिंस ने एक विकेट अपने नाम किया।

इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम पूरी तरह संघर्ष करती दिखी और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 152 रन बनाए। टीम के लिए नीतीश रेड्डी (31), हेनरिच क्लासेन (27) और कप्तान पैट कमिंस (22 नाबाद) ने कुछ योगदान जरूर दिया, लेकिन सिराज की धारदार गेंदबाज़ी के आगे पूरी टीम दबाव में दिखी। मोहम्मद सिराज ने 17 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा और साई किशोर ने दो-दो विकेट लेकर सनराइजर्स को पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन तक सीमित कर दिया।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights