करीब दो महीने तक 10 टीमों के बीच हुए जोरदार मुकाबलों के बाद अब आइपीएल-2023 अपने आखिरी मुकाम तक पहुंच गया है। रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार की पूर्व चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खिताबी टक्कर होगी। बड़ा सवाल यह है कि क्या गुजरात खिताब बचाने में सफल हो पाएगा या फिर चेन्नई की फिर बादशाहत कायम होगी।
हार्दिक के पास इतिहास दोहराने का मौका
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में यदि गुजरात टाइटंस की टीम बचाने में सफल रहती है तो वो ये कमाल करने वाली आइपीएल इतिहास की कुल तीसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले, चेन्नई सुपरकिंग्स (2010, 2011) और मुंबई इंडियंस (2019-2020) में यह कमाल कर चुकी हैं।
सफरनामा—
16 : मैच इस सीजन गुजरात की टीम ने कुल खेले
11 : मुकाबले गुजरात ने जीते और सिर्फ पांच हारे
धाकड़ बल्लेबाज :
-शुभमन गिल, ओपनर
851 : रन इस सीजन 16 मैचों में ठोके
03 : शतक और चार अर्धशतक लगाए
घातक गेंदबाज :
-मोहम्मद शमी, पेसर
28 : विकेट सर्वाधिक 16 मैचों में चटकाए
04 : विकेट 11 रन देकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
फिरकी का जादूगर :
-राशिद खान
27 : विकेट 16 मैचों में कुल झटके
04 : विकेट 30 रन देकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
धोनी की नजर रेकॉर्ड पांचवें खिताब पर
एमएस धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपरकिंग्स ने आखिरी बार 2021 में खिताब जीता था। चेन्नई यदि गुजरात को फाइनल में हरा देती है तो धोनी सर्वाधिक पांच बार आइपीएल खिताब जीतने के मुंबई इंडियंस के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे। शानदार फॉर्म में चल रही चेन्नई ने पिछले लगातार तीन मुकाबले जीते हैं।
सफरनामा—
15 : मैच इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स ने खेले
09 : मुकाबले जीते, पांच हारे, एक बेनतीजा रहा
धाकड़ बल्लेबाज :
-डेवोन कॉन्वे, ओपनर
625 : रन इस सीजन 15 मैचों में बनाए
06 : अर्धशतक इस सीजन अब तक ठोके
घातक गेंदबाज :
-मथीसा पाथिराना, पेसर
17 : विकेट अब तक 15 मैचों में चटकाए
03 : विकेट 15 रन देकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
फिरकी का जादूगर :
-रवींद्र जडेजा
19: विकेट 15 मैचों में कुल झटके
03 : विकेट 20 रन देकर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
बरसेगा पैसा…
46.5 करोड़ : कुल इनामी राशि आइपीएल की
20 करोड़ : चैंपियन बनने वाली टीम को मिलेंगे
13 करोड़ : उपविजेता रहने वाली टीम को मिलेंगे
07 करोड़ : तीसरे नंबर की टीम को
20 लाख : इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
15 लाख : पर्पल और ऑरेंज कैंप विनर
15 लाख : सुपर स्ट्राइकर ऑफ द सीजन
12 लाख : मोस्ट वैल्यूवल प्लेयर
आमने-सामने :
04 : मैच गुजरात ने अब तक चेन्नई से खेले हैं
03 : मुकाबले गुजरात ने जीते और सिर्फ एक हारा