राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ इडेन गार्डेंस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में चहल आईपीएल के इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।

युजवेंद्र चहल ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए KKR के कप्तान नीतीश राणा को शिमरॉन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। इसी के साथ चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को पछाड़ते हुए यह कीर्तिमान हासिल कर लिया। चहल के आईपीएल में 185 विकेट पूरे हो गए हैं। युजवेंद्र चहल ने आईपीएल में खेले अभी तक 143 मुकाबलों में 7.65 की इकॉनमी और 16.94 के स्ट्राइक रेट के साथ इतने विकेट चटकाए हैं, वहीं ड्वेन ब्रावो ने 161 मैचों में 8.38 की इकॉनमी के साथ यह कारनामा किया था।

वहीं बात आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाजों की करें तो इनमें चार भारतीय खिलाड़ी शामिल हैं और यह सभी स्पिन गेंदबाज हैं। इस लिस्ट में चहल के अलावा पीयूष चावला, अमित मिश्रा और रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं।

आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज
युजवेंद्र चहल- 185 विकेट
ड्वेन ब्रावो- 183 विकेट
पीयूष चावला- 174 विकेट
अमित मिश्रा- 172 विकेट
आर अश्विन- 171 विकेट

बता दें कोलकाता में खेले जा रहे इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। खबर लिखे जाने तक KKR ने 15 ओवर में चार विकेट खोकर 116 रन बना लिए हैं। उनके लिए वेंकटेश अय्यर अर्धशतक और रिंकू सिंह 5 रन बनाकर खेल रहे हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights