एलयूसीसी घोटाला : आरोपिताें के परिजनों के खातों की भी होगी जांच :आईजी
पौड़ी गढ़वाल, 22 अप्रैल (हि.स.)। गढ़वाल के पुलिस महानिरीक्षक राजीव स्वरूप ने पौड़ी में
वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में आईजी राजीव स्वरूप ने फर्जी
एलयूसीसी कॉपरेटिव सोसाइटी मामले में गहनता से जल्द छानबीन करने और शेष संलिप्त
आरोपितों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही, राजीव स्वरूप
ने इस धोखाधड़ी मामले से जुड़े बैंक खातों की भी सघनता से जांच करने की बात कही।
राजीव स्वरूप ने कहा कि मुख्य अभियुक्तों के परिजनों के खातों की भी जांच की जाए यदि वे भी इससे लाभान्वित हुए हैं तो उनके विरूद्ध भी आवश्यक कार्यवाही हो। आईजी राजीव स्वरूप ने पूरे गढ़वाल परिक्षेत्र के विभिन्न जनपदों में इस फर्जी कॉपरेटिव सोसाइटी
के खिलाफ पंजीकृत अभियोग में प्रकाश में आये शेष आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने
व अभियुक्तों की चल व अचल संपत्ति की शीघ्र जांच पूरी करने व सम्पत्ति सीज करने की
आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए गए। इस बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
पौड़ी लोकेश्वर सिंह, अपर
पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल जोधराम जोशी, अपर
पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, क्षेत्राधिकारी
कोटद्वार निहारिका सेमवाल, क्षेत्राधिकारी
श्रीनगर अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी
सदर पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा, क्षेत्राधिकारी
ऑपरेशन तुषार बोरा आदि शामिल रहे।