भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन ही वेस्टइंडीज को 141 और एक पारी से हरा दिया। भारत की ओर से पहले टेस्ट मैच खेल रहे यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अपनी पारी में जानदार 171 रन बनाए।
भारत की ओर से पहली पारी में पांच विकेट लेने वाले आर. अश्विन ने दूसरी पारी में भी वेस्टइंडीज के सात विकेट झटक लिए और वेस्टइंडीज की 130 रन पर ही समेट दिया।
वेस्टइंडीज (West Indies) की अनुभवहीन कमजोर टीम के बल्लेबाज भारतीय गेंदबाजों के सामने असहाय नजर आ रहे थे। अश्विन और जडेजा की फिरकी गेंदबाजी इंडीज के बल्लेबाजों को समझ में नहीं आ रही थी। जिस वजह से वेस्टइंडीज को बुरी हार का सामना देखना पड़ा।
यशस्वी जायसवाल के 171 रन और विराट कोहली के 76 रन की मदद से भारत ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन पहली पारी पांच विकेट पर 421 रन पर घोषित की। भारत के पास 271 रन की बढ़त हो गई है। भारत के लिए जायसवाल ने 387 गेंद में 171 रन बनाए जबकि कोहली 182 गेंद में 76 रन बनाकर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 37 रन बनाकर नाबाद रहे। यशस्वी पदार्पण टेस्ट में 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बन गए।
अपने कल के स्कोर दो विकेट पर 312 रन से आगे खेलते हुए भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में 29 ओवर में 88 रन बनाए जबकि जायसवाल (171) और अजिंक्या रहाणे (Ajinkya Rahane) (तीन) के विकेट गंवाए। काफी टर्न ले रही धीमी पिच पर भारतीय बल्लेबाजों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कोहली ने 76 रन बनाने के लिए 182 गेंदे खेली। अपने पदार्पण टेस्ट में शतक लगाने वाले जायसवाल ने जैसन होल्डर को स्ट्रेट ड्राइव लगाकर शुरुआत की। होल्डर के साथ बाएं हाथ के स्पिनर जोमेल वारिकन ने गेंदबाजी की शुरुआत की और कोहली को उन्हें खेलने में काफी दिक्कत आई।
कोहली (Virat Kohli) को 40 के स्कोर पर जीवनदान मिला जब कैरेबियाई कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने उनका कैच छोड़ा। कोहली ने वारिकन की गेंद पर आफ साइड में खेला लेकिन ब्रेथवेट ने कैच लपकने के प्रयास में गेंद को जमीन से छुआ दिया। दूसरी ओर जायसवाल ने वारिकन को छक्का लगाया। वह शिखर धवन (187) और रोहित शर्मा (177) के बाद पदार्पण पर 150 रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए। वह अलजारी जोसफ की गेंद पर विकेट गंवा बैठे। रहाणे ने केमार रोच की गेंद पर कवर में आसान कैच थमाया।
इससे पहले पदार्पण कर रहे सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा (103 रन) ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 229 रन साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इस जोड़ी ने चेतन चौहान और सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) की जोड़ी को पीछे छोड़ा जिन्होंने अगस्त 1979 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में पहले विकेट के लिए 213 रन जोड़े थे।
जायसवाल ने अपनी पारी में 387 गेंद का सामना करते हुए 16 चौके और एक छक्का जड़ा। रोहित की 221 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के शामिल रहे। वेस्ट इंडीज के कप्तान क्रेग ब्रेथवेट ने आठ गेंदबाजों को आजमाया।
भारत ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 80 रन से की। भारतीय बल्लेबाजों ने सुबह के सत्र में कोई गैरजरूरी जोखिम नहीं उठाया। टीम ने इस दौरान कोई विकेट नहीं गंवाया लेकिन रन भी सिर्फ 66 ही बनाए। दूसरे सत्र में हालांकि भारतीय बल्लेबाजों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 29 ओवर में 99 रन जुटाए। सुबह के सत्र में ऑफ स्पिनर कोर्नवाल और बाएं हाथ के स्पिनर वारिकन ने भारतीय बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया लेकिन विकेट चटकाने में नाकाम रहे।
पिच से गेंद के धीमे आने के कारण भारत के सलामी बल्लेबाजों को रक्षात्मक बल्लेबाजी करने में कोई परेशानी नहीं हुई। दिन की शुरुआत 40 रन से करने वाले जायसवाल ने सुबह के सत्र में अपने पहले चौके के साथ अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पर पुल शॉट से चार रन बटोरे। सुबह के सत्र का सर्वश्रेष्ठ शॉट रोहित के बल्ले से निकला जिन्होंने जोसेफ पर मिड विकेट पर के ऊपर से छक्का जड़ा। उन्होंने वारिकन पर स्क्वायर कट से चौका जड़ने के बाद उनकी फुलटॉस को भी बाउंड्री के दर्शन कराए।
जायसवाल ने 58वें ओवर में वारिकन की गेंद पर एक रन के साथ भारत को बढ़त दिलाई। यह पहला मौका है जब भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए पहली पारी में बढ़त हासिल की है।
जायसवाल दूसरे सत्र में स्वच्छंद होकर खेले। उन्होंने जेसन होल्डर के ओवर में दो चौके मारे और वारिकन तथा जोसेफ की गेंद को भी बाउंड्री के दर्शन कराए। रोहित ने इस दौरान स्ट्राइक रोटेट करने को तरजीह दी। जायसवाल ने केमार रोच पर एक रन के साथ 69वें ओवर में भारत का स्कोर 200 रन तक पहुंचाया।
जायसवाल पदार्पण कर रहे एलिक अथानाजे पर एक रन के साथ पदार्पण टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गए। रोहित ने भी अथानाजे पर चौके के साथ 220 गेंद में अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। वह हालांकि अगली ही गेंद पर विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा को कैच देकर पैवेलियन लौट गए। शुभमन गिल (Shubhman Gill) भी सिर्फ छह रन बनाने के बाद वारिकन की गेंद को दूसरी स्लिप में अथानाजे के हाथों में खेल गए। दिन के आखिरी सत्र में पिच और धीमी हो गई। मैदान का आउटफील्ड भी धीमा है , जिससे बल्लेबाजों को शॉट खेलने में परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहली ने भी पिच का मिजाज भांप कर कोई जोखिम नहीं लिया और बड़ा चौका लगाने की जगह दौड़ कर रन चुराने पर ध्यान दिया।
संक्षिप्त स्कोरबोर्ड
वेस्टइंडीज़ पहली पारी 150 रन
भारत पहली पारी – यशस्वी जायसवाल 171, रोहित शर्मा 103, विराट कोहली 76, रविंद्र जडेजा 37 नाबाद और ईशान किशन 1 रन नाबाद
वेस्टइॆंडीज दूसरी पारी 130 रन।
ऐलेक ऐथनेज़ 28, जेसन होल्डर 20, जोमेल वारिकन 18