बम की सूचना मिलने के बाद के बाद दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को रन-वे पर रोक दिया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए सबसे पहले फ्लाइट से सवार सभी यात्रियों को इमरजेंसी एग्जिट से सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिसकर्मियों की टीम मौके पर पहुंच गई है, जांच जारी है। फ्लाइट में बम की धमकी का असर वाराणसी जाने वाली और भी फ्लाइट्स पर भी दिखा। इसके चलते कई अन्य उड़ाने लेट हो गईं।

इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में यात्रियों को इमरजेंसी दरवाजे से फ्लाइट से बाहर निकाला जा रहा है। साथ ही फ्लाइट में लगातार अलार्म बज रहा है। इस पूरे मामले को लेकर CISF ने बताया कि उन्हें बम की सूचना मिली थी, इसके बाद ये कदम उठाया गया है।

मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उड़ान भरने से पहले इंडिगो के चालक दल को विमान के शौचालय में एक नोट मिला था। इस पर ‘बम’ लिखा हुआ था। इसको लेकर CISF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘दिल्ली हवाई अड्डे पर दिल्ली से वाराणसी जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6E2211 के शौचालय में एक टिशू पेपर मिला था, जिस पर ‘बम’ शब्द लिखा हुआ था, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने निरीक्षण किया था। अभी तक जांच में कुछ नहीं मिला है। मौके पर इस समय फायर ब्रिगेड, QRT और बम निरोधक दस्ता मौजूद हैं।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights