पुलवामा में जयपुर के कपल को गोली मारने वाले आतंकियों को भारतीय सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। जम्मू-कश्मीर के त्राल में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। इस मुठभेड़ में दो से तीन आतंकियों के घिरे होने की सूचना है। यह आतंकी त्राल के भीषण जंगलों में छिपे हुए हैं। गौरतलब है कि शनिवार शाम अनंतनाग में आतंकियों ने जयुपर से कश्मीर घूमने गए दंपति फरहा और उसके पति तबरेज को आतंकियों ने गोली मार दी। इस गोलीबारी में पति तबरेज गंभीर रूप से घायल हो गए थे और फरहा को भी गोली लगी थी। बताया जा रहा था कि यह ​पर्यटन स्थल के बाहर कैंप किए हुए थे। इसी कैंप पर आतंकियों ने गोली दाग दी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights