आस्ट्रेलिया ने चोटी के चार बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों और ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की बलखाती गेंदों के दम पर बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में 66 रन से जीत दर्ज करके भारत के क्लीन स्वीप करने के मंसूबों पर पानी फेर दिया।

आस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर (56), मिशेल मार्श (96), स्टीव स्मिथ (74) और मार्नस लाबुशेन (72) ने अर्धशतक जमाए। इससे आस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 352 रन का बड़ा स्कोर बनाया।

इसके जवाब में भारत 49.4 ओवर में 286 रन बनाकर आउट हो गया। उसकी तरफ से कप्तान रोहित शर्मा (81), विराट कोहली (56) और श्रेयस अय्यर (48) ही कुछ योगदान दे पाए। आस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्सवेल ने भारत का शीर्ष क्रम झकझोरा। उन्होंने 40 रन देकर चार विकेट लिए। आस्ट्रेलिया की यह वनडे में पांच हार के बाद पहली जीत है। भारत के पास आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन उसे अपने कुछ प्रमुख खिलाड़ियों की कमी खली जिन्हें इस मैच से विश्राम दिया गया था। भारत ने तीन मैच की यह सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

भारत ने बड़े लक्ष्य के सामने अच्छी शुरुआत की थी। रोहित ने मिशेल स्टार्क का चौके और छक्के से स्वागत किया और जब आस्ट्रेलिया की कप्तान पैट कमिंस ने स्वयं गेंद थामी तो भारतीय कप्तान ने उन पर दो छक्के लगाए। स्टार्क ने इसके बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर रोहित का कैच छोड़ा और इस भारतीय बल्लेबाज ने इसका फायदा उठाकर 31 गेंद पर अपना 52वां अर्धशतक पूरा किया। वा¨शगटन सुंदर को रोहित के साथ पारी का आगाज करने के लिए भेजा गया था लेकिन वह 30 गेंद पर 18 रन बनाकर पैवेलियन लौटे। लाबुशेन ने अपने दाएं तरफ दौड़ लगाकर उनका शानदार कैच लपका। रोहित बड़ी पारी खेलने की स्थिति में दिख रहे थे लेकिन वाशिंगटन को आउट करने वाले मैक्सवेल ने अपनी ही गेंद पर उनके करारे शॉट को कैच में तब्दील कर दिया।

 स्कोर बोर्ड

आस्ट्रेलिया –
डेविड वॉर्नर का. राहुल बो. प्रसिद्ध    56
मिशेल मार्श का. प्रसिद्ध बो. कुलदीप     96
स्टीव स्मिथ पगबाधा बो. सिराज     74
मार्नस लाबुशेन का. अय्यर बो. बुमराह     72
एलेक्स कैरी का. कोहली बो. बुमराह     11
ग्लेन मैक्सवेल बो. बुमराह     05
कैमरन ग्रीन का. अय्यर बो. कुलदीप    09
पैट कमिंस (नाबाद)    19
मिशेल स्टार्क (नाबाद)    01
अतिरिक्त –    9
कुल – (50 ओवर में सात विकेट पर)    352
विकेटपतन – 1/78, 2/215, 3/242, 4/267, 5/281, 6/299, 7/345
गेंदबाजी – बुमराह 10-0-81-3, सिराज 9-0-67-1, प्रसिद्ध 5-0-45-1, जडेजा 10-0-61-0, सुंदर 10-0-48-0, कुलदीप 6-0-48-2

भारत –
रोहित शर्मा का. एंड बो. मैक्सवेल     81
वाशिंगटन सुंदर का. लाबुशेन बो. मैक्सवेल     18
विराट कोहली का. स्मिथ बो. मैक्सवेल     56
श्रेयस अय्यर बो. मैक्सवेल     48
केएल राहुल का. कैरी बो. स्टार्क     26
सूर्यकुमार का. मैक्सवेल बो. हेजलवुड     08
रविंद्र जडेजा पगबाधा बो. सांघा     35
कुलदीप यादव बो. हेजलवुड     02
जसप्रीत बुमराह का. लाबुशेन बो. कमिंस     05
मोहम्मद सिराज का. कमिंस बो. ग्रीन     01
प्रसिद्ध कृष्णा (नाबाद)    00
अतिरिक्त –     06
कुल –  (49.4 ओवर में ऑलआउट)    286
विकेटपतन – 1/74, 2/144, 3/171, 4/223, 5/233, 6/249, 7/257, 8/270, 9/286
गेंदबाजी – स्टार्क 7-0-53-1, हेजलवुड 8-0-42-2, कमिंस 8-0-59-1, ग्रीन 6.4-0-30-1, मैक्सवेल 10-0-40-4, तनवीर सांघा 10-0-61-1

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights