छह दिवसीय एक्युप्रेशर इंटर्नशिप प्रारंभ
प्रयागराज, 12 मई (हि.स.)। एक्युप्रेशर संस्थान के तत्वावधान में छह दिवसीय प्रयोगात्मक (इंटर्नशिप) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को माता प्रसाद खेमका एक्युप्रेशर महाविद्यालय में हुआ। शाहजहांपुर के सीएमओ और महाकुम्भ के नोडल चिकित्साधिकारी डॉ वीके मिश्र मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
उन्होंने महाकुम्भ 2025 के दौरान एक्युप्रेशर संस्थान के कार्यों और परिणाम की सराहना की और आश्वासन दिया कि भविष्य में भी यथासंभव सहयोग के लिए वे सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने प्रशिक्षुओं को शुभकामनाएं भी दी।
संस्थान के निदेशक एके द्विवेदी ने बताया कि सीमा पर तनाव के कारण अधिकांश प्रशिक्षु नहीं आ सके हैं। जिनके लिए शीघ्र ही अलग तिथि पर यह कार्यक्रम पुनः आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम 17 मई तक चलेगा।
प्रोफेसर प्रभात वर्मा ने इस कार्यशाला की रूपरेखा बताते हुए जानकारी दी कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष एक्युप्रेशर पाठ्यक्रम में सेमेस्टर एक से सेमेस्टर दस तक के विद्यार्थियों को व्यवहारिक ज्ञान देने के लिए आयोजित की जाती है। जिससे कि सटीक बिंदु पर उपचार देकर स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया जा सके। इस कार्यशाला को प्रो प्रभात वर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा सम्पन किया जाएगा। इस कार्यशाला में प्रत्येक प्रदेश से प्रशिक्षु शामिल हैं।
इस अवसर पर प्रो रामकुमार शर्मा, प्रो. विशाल जायसवाल, प्रोफेसर आलोक कमलिया, प्रोफेसर अभय त्रिपाठी, उर्वशी उपाध्याय, कमलेश त्रिपाठी, सोनल दुबे सहित बड़ी संख्या में प्रशिक्षु शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन सुनील मिश्रा ने एवं धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के महासचिव एम एम कूल ने किया।
—————