यूपी । एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों इंटरनेशनल इंडियन भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2023 में अपने हुस्न के जलवे बिखेर रही हैं। हाल ही में उन्होंने इवेंट से अपनी कुछ ग्लैमरस लुक की तस्वीरें शेयर की हैं, जो इंटरनेट पर आते ही आग की तरह फैल गईं। फैंस का जैकलीन का ये लुक खूब पसंद आ रहा है और वे उनकी कमेंट कर जमकर तारीफ कर रहे हैं।
लुक की बात करें तो इन तस्वीरों में जैकलीन फर्नांडिस व्हाइट गाउन में परियों सी खूबसूरत लग रही हैं।
गाउन के फ्रंट पर गोल्डन कलर का वर्क हुआ है। साड़ी कम स्टाइल गाउन का पलू फ्लोर को टच कर रहा है।
कानों में गोल्डन इयररिंग्स, मिनिमल मेकअप और डार्क लिपस्टिक से लुक को कंप्लीट करती हुई जैकलीन का हुस्न देखते ही बन रहा है।
काम की बात करें तो जैकलीन फर्नांडिस को आखिरी बार फिल्म सेल्फी में देखा गया था। हालांकि, उनकी ये फिल्म खास कमाल नहीं दिखा पाई। वहीं अब उनकी अपकमिंग मूवी फतेह और क्रैक है।