भारतीय टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी प्रदर्शन से बेहद खुश हैं।

उनका कहना है कि  मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह इतने बेहतरीन गेंदबाज हैं कि उनको उनसे तकनीक संबंधित चर्चा की जरूरत ही नहीं पड़ती। उनसे बातचीत केवल रणनीतिक ही होती है।

इंग्लैंड के खिलाफ मोहम्मद शमी और बुमराह ने रविवार को विश्व कप में मिली 100 रन की शानदार जीत में बेहतरीन गेंदबाजी की, जिससे भारतीय टीम लगातार छठी जीत हासिल करने में कामयाब हो सकी।

ICC World Cup 2023 में म्हाम्ब्रे का कहना है कि बुमराह और शमी दोनों गेंदबाजों ने दूधिया रोशनी में पिच का पूरा फायदा उठाया, इस समय  दोनों ही गेंदबाज अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में हैं जिससे उन्हें तकनीकी पहलू पर कुछ भी बताने की जरूरत नहीं पड़ती।

जानकारी के लिए बता दें कि टी संयोजन के कारण मोहम्मद शमी पहले (ICC World Cup 2023) चार मैच में नहीं खिलाया जा सका, लेकिन जिस शानदार तरीके से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन किया उसे देखते हुए उन्हें अब अंतिम एकादश से बाहर नहीं रखा जा सकता है।

म्हाम्ब्रे ने कहा, ‘जब टीम में आपके पास इतना कौशल रखने वाले खिलाड़ी हैं तो आपको वास्तव में इसके बारे में चर्चा करने की जरूरत नहीं पड़ती। ये खिलाड़ी इतना क्रिकेट खेल चुके हैं जिससे वे पूरी तरह समझते हैं कि टीम को उनसे किस चीज की जरूरत है।’

गेंदबाजी कोच ने कहा, ‘काश मैं यह कह पाता कि हमने इसके लिए टीम में चर्चा की थी और इसकी योजना बनायी थी। हमारी टीम में इतने बेहतरीन गेंदबाज हैं और वे इतने अनुभवी हैं कि इससे मेरा काम आसान हो जाता है।’

पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज ने रविवार को जीत के बाद कहा, ‘इस स्तर पर यह खिलाड़ी प्रबंधन की बात है। वे काफी क्रिकेट खेल चुके हैं, वे सब चीज समझते हैं। मुझे तकनीक के बारे में ज्यादा बताने की जरूरत नहीं पड़ती, बस रणनीति के बारे में ही बात होती है। इसमें भी कार्यान्वयन अहम होता है और इसके लिये श्रेय उन्हें जाता है।’

बुमराह और शमी के शानदार शुरुआती स्पैल से इंग्लैंड ने 230 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 39 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे, इसके बारे में बात करते हुए म्हाम्ब्रे ने कहा कि उस समय विकेटों की जरूरत थी और इन दोनों गेंदबाजों ने टीम को विकेट दिलाए।

उन्होंने कहा, ‘बुमराह और शमी का शुरुआती स्पैल मैच के लिहाज से काफी अहम था, हम छोटे लक्ष्य का बचाव कर रहे थे।’ म्हाम्ब्रे को लगता है कि भारत को 30-40 रन और बनाने चाहिए थे।

उन्होंने कहा, ‘पावरप्ले में विकेट सपाट हो गया था। उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी कर विकेट झटके, उससे हमारी नींव बनी। इसके बाद से मैच का रूख हमारी ओर बढ़ गया।’

टूर्नामेंट (ICC World Cup 2023)में पहली बार भारत ने पहले बल्लेबाजी की जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को छोड़कर ज्यादातर बल्लेबाज रन गति बढाने के प्रयास में आउट हो गए। गेंदबाजी कोच का कहना है कि टीम बचे हुए तीन लीग मैचों से पहले कुछ चीजों में सुधार कर सकती है।

उन्होंने कहा, ‘हर किसी को यहां बल्लेबाजी का मौका मिला, जो अहम था। विराट, रोहित और शुभमन जिस तरह से खेल रहे हैं, मध्यक्रम को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। हालांकि केएल राहुल को चेन्नई में मौका मिला था। इसलिए सभी के लिए मौका मिलना अहम था और यह एक ऐसा ही मैच था।’

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights