आईएएस अधिकारी दीपक कुमार उत्तर प्रदेश के नए अपर मुख्य सचिव गृह बनाए गए है। चुनाव आयोग ने उनके नाम पर मुहर लगा कर उन्हें गृह विभाग का चार्ज दिया है। यूपी सरकार ने शासन की ओर से तीन नाम भेजे थे, जिनमें IAS अफसर मनोज सिंह, देवेश चतुर्वेदी और दीपक कुमार का नाम भेजा गया था। निर्वाचन आयोग ने वरिष्ठ अफसर दीपक कुमार के नाम पर मुहर लगा दी।
बता दें कि कल ही चुनाव आयोग ने संजय प्रसाद को यूपी के प्रमुख सचिव गृह से हटाया था। संजय प्रसाद से प्रमुख सचिव गृह का चार्ज हटा दिया गया और गृह विभाग का चार्ज स्वतः ही मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के पास चला गया था। आज इस पद पर दीपक कुमार को तैनात कर दिया गया है।