मप्र. के शिवपुरी में वायु सेना के लड़ाकू विमान से गिरी भारी वस्तु, जांच के आदेश

– तेज धमाके के साथ छत फट गई और आंगन में 8 से 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया

नई दिल्ली, 25 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमान से ‘एक गैर-विस्फोटक हवाई स्टोर’ शुक्रवार को मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पास एक बिल्डिंग की छत पर अनजाने में गिर गया। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। वायु सेना ने विमान से हवाई स्टोर के अनजाने में गिर जाने से संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद व्यक्त किया है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

मध्य प्रदेश के पिछोर कस्बे में शुक्रवार को सुबह करीब 11 बजे लड़ाकू विमान से ‘एक गैर-विस्फोटक हवाई स्टोर’ शिक्षक मनोज सागर के घर की छत पर अनजाने में गिर गया। उस समय सागर अपने बच्चों के साथ घर के अंदर खाना खा रहा था और उसकी पत्नी रसोई में थी, तभी तेज धमाके के साथ छत फट गई और आंगन में 8 से 10 फीट गहरा गड्ढा बन गया। इस घटना से घर के दो कमरे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और मलबा पास में खड़ी कार पर गिर गया। धमाके की वजह से आसपास के घरों में भी कंपन महसूस किया गया। पुलिस मौके पर पहुंची और इलाके की घेराबंदी कर दी।

भारतीय वायु सेना के विमान से गिरी भारी धातु की वस्तु से घर को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने बताया कि एयरफोर्स के जेट से भारी धातु की वस्तु मनोज सागर के घर पर गिरी, जिससे बाहर के दो कमरे क्षतिग्रस्त हो गए। उस समय घर में चार सदस्य थे, सभी सुरक्षित हैं। पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर है। वायु सेना और अन्य एजेंसियों के साथ समन्वय में घटना की जांच की जा रही है। छत पर गिरी वस्तु ‘बेहद ठोस’ लग रही थी और इस पर जलने के निशान थे। पुलिस ने वायु सेना के ग्वालियर एयरबेस को जानकारी दी है। वहां से विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस वायु सेना के साथ मिलकर मामले की जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यह वस्तु किस तरह की थी।

वायु सेना ने एक बयान में लड़ाकू जेट से ‘एक गैर-विस्फोटक हवाई स्टोर’ गिरने की पुष्टि की है। वायु​ सेना ने शिवपुरी के पास आज भारतीय वायु सेना के विमान से एक गैर-विस्फोटक हवाई स्टोर के अनजाने में गिर जाने से जमीन पर संपत्ति को हुए नुकसान पर खेद व्यक्त किया है और इस घटना की जांच शुरू कर दी है। बयान में कहा गया है कि यह नुकसान भारतीय वायु सेना के विमान से गैर-विस्फोटक हवाई भंडार के अनजाने में गिरने के कारण हुआ।

————-

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights