मायके में रह रही महिला को पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज

मुरादाबाद, 18 मार्च (हि.स.)। मूंढापांडे थाना क्षेत्र में मायके में रह रही महिला को उसके पति ने तलाक दे दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मंगलवार को पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। ससुराल वालों पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का भी आरोप लगा है।

थाना प्रभारी राजीव कुमार शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के नियामतपुर इकरोटिया निवासी तरन्नुम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी तीन साल पहले गांव में ही रहने वाले नाजिम के साथ हुई थी। शादी के कुछ दिन बाद ही पति और ससुराल वालों ने दहेज के लिए परेशान करना शुरू कर दिया। इससे वह अपने मायके चली गई थी। 15 मार्च की रात पति नाजिम, सास अमीर जहां, देवर फिरोज, चचेरा ससुर अनवर, चचेरा देवर फहीम और ननदोई तालिब ने घर आकर मारपीट की। महिला ने घटना की शिकायत पुलिस से करने की बात कही तो आरोपित पति ने उसे तलाक दे दिया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्जकर जांच कर रही है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights