पति ने नहीं खेली होली, पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम!
मीरजापुर, 15 मार्च (हि.स.)। होली के रंगों से सजी खुशियों की महफिल उस समय गमगीन हो गई जब एक पत्नी ने पति के साथ होली न खेल पाने के कारण गुस्से में आकर खुद को ही नुकसान पहुंचा लिया। मामला राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव का है, जहां एक महिला ने होली खेलने से मना करने पर नाराज होकर अपने हाथ की नस काट ली।
गांव में होली की धूम मची हुई थी। हर कोई रंगों और गुलाल में सराबोर था। ढोल-नगाड़ों की थाप पर लोग नाच-गा रहे थे। इसी दौरान कोन भरूहवा गांव का एक युवक अपने दोस्तों के साथ होली खेलकर घर लौटा। घर पहुंचते ही उसकी पत्नी ने उसके साथ होली खेलने की जिद की लेकिन युवक ने मना कर दिया। बस फिर क्या था! यह बात पत्नी को इतनी नागवार गुजरी कि वह गुस्से में कमरे में चली गई और चाकू से अपने हाथ की नस काट ली।
पत्नी को खून से लथपथ देख पति और परिवार के लोग घबरा गए। आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजगढ़ ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद परिवार उसे बेहतर इलाज के लिए किसी निजी अस्पताल ले गया।
गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। लोग इस बात से हैरान हैं कि होली न खेलने जैसी मामूली बात पर इतनी बड़ी घटना हो सकती है! हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि त्योहारों पर छोटे-मोटे विवाद हो जाते हैं, लेकिन इतना बड़ा कदम उठाना किसी भी हाल में उचित नहीं है।
होली की मस्ती में रिश्तों का ख्याल जरूरी
होली खुशियों और रंगों का त्योहार है, लेकिन कभी-कभी आपसी मनमुटाव इसकी मिठास को फीका कर देते हैं। इस घटना से यह सीख मिलती है कि रिश्तों में संवाद और समझदारी जरूरी है ताकि छोटी-छोटी बातों पर बड़ा बखेड़ा न खड़ा हो।