सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 6,203.90 करोड़ रुपये का लाभ हुआ।

एचपीसीएल ने बुधवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 10,196.94 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।

एचपीसीएल ने बताया कि जनवरी-मार्च, 2023 तिमाही के 3,222.62 करोड़ रुपये की तुलना में यह लाभ 92 प्रतिशत ज्यादा है।

हालांकि आलोच्य तिमाही में कंपनी की परिचालन आय दो प्रतिशत घटकर 1.18 लाख करोड़ रुपये रही। लेकिन विपणन मार्जिन बेहतर होने से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध डेटा के अनुसार HPCL ने जून तिमाही में 119044 करोड़ रुपए का रेवेन्यू दर्ज किया। स्टैंडअलोन आधार पर कंपनी का प्रॉफिट 6204 करोड़ रुपए का रहा जो एक दशक का उच्चतम स्तर पर है।

इससे पहले के मार्च तिमाही में यह 3223 करोड़ रुपए का रहा था। पिछले साल पहले तिमाही यानी जून 2022 तिमाही में कंपनी को 10197 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट 6766 करोड़ रुपए का रहा। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 8557 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights