जलालाबाद। रविवार को देर शाम निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गयी। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मियों ने देर रात्रि में ही नगर में लगे हुए राजनीतिक लोगों के होर्डिंग पोस्टर हटाने शुरू कर दिये।साथ ही अधिशासी अधिकारी ने सोमवार सवेरे नगर के मतदान स्थलों का निरीक्षण कर नगर पंचायत कर्मियों को सभी व्यवस्थाये दुरुस्त करने के निर्देश दिये।प्राप्त विवरण के अनुसार बहुप्रतीक्षित निकाय चुनाव की अधिसूचना रविवार की शाम को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कर दी गयी है जिसके बाद पूरे प्रदेश में आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होते ही नगर पंचायत जलालाबाद के अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार के निर्देश पर नगर पंचायत कर्मचारियों ने रविवार देर रात्रि से ही अभियान चलाते हुए नगर में लगे हुए राजनीतिक लोगों के पोस्टर व होर्डिंग हटाने शुरू कर दिये। राजनीतिक दलों के लोगों के नगर के चौराहों पर लगे होर्डिंग्स व पोस्टर हटाने का अभियान नगर पंचायत कर्मी मुकेश सैनी के नेतृत्व में निसार अहमद,फारुक,परवेज अशरफ,सुनील कुमार आदि कर्मचारियों द्वारा सोमवार को पूरे दिन जारी रहा।जलालाबाद के अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर में लगे हुए सभी होर्डिंग पोस्टर को हटवाया जा रहा है किसी को भी आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करने दिया जायेगा।वहीं दूसरी ओर आगामी निकाय चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए अधिशासी अधिकारी योगेन्द्र कुमार द्वारा नगर के सभी मतदान स्थलों गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज,प्राइमरी पाठशाला नम्बर एक व दो,जूनियर हाई स्कूल,उर्दू मकतब पब्लिक स्कूल,राष्ट्रीय जूनियर हाई स्कूल का निरीक्षण किया गया और मतदान स्थलों पर बिजली पानी आदि सभी व्यवस्थाये दुरुस्त करने हेतु कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।