ट्रक और डंपर की जोरदार टक्कर, ट्रक चालक की केबिन में फंसकर मौत
कानपुर, 12 मई (हि.स.)। घाटमपुर थाना क्षेत्र के जहांगीराबाद गांव में डंपर और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए। जबकि ट्रक चालक केबिन में ही फंसकर मदद की गुहार लगाता रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से चालक को बाहर निकलवा कर घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के राजपुर भदरस गांव निवासी दिनेश सिंह चौहान (35) ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। रविवार की देर रात ट्रक लेकर घाटमपुर से कानपुर की तरफ जा रहा था। तभी घाटमपुर स्थित जहांगीराबाद गांव के पास आगे चल रहे डंपर ने अचानक ब्रेक लगा दी। जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डंपर में जा घुसा। हादसे में ट्रक चालक केबिन में ही फंस गया और मदद की गुहर लगाता रहा। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की सहायता से ट्रक के केबिन से चालक को बाहर निकलवाकर घाटमपुर सीएससी पहुंचा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घाटमपुर थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडेय ने सोमवार को बताया कि दिनेश के मौत की सूचना उनके परिजनों को देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।