मकोका मामले में आप नेता नरेश बाल्‍यान के खिलाफ सुनवाई 19 मई को

नई दिल्ली, 5 मई (हि.स.)। दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने आम आदमी पार्टी (आप) नेता नरेश बाल्यान के खिलाफ मकोका के मामले में दिल्ली पुलिस की ओर से दायर पूरक चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया है। स्पेशल जज दिग्विनय सिंह ने दिल्ली पुलिस को निर्देश दिया कि वो नरेश बाल्यान समेत दूसरे आरोपियों को चार्जशीट की प्रति उपलब्ध कराए। मामले की अगली सुनवाई 19 मई को होगी।

कोर्ट ने नरेश बाल्यान के अलावा जिन आरोपियों के खिलाफ दाखिल पूरक चार्जशीट पर संज्ञान लिया उनमें साहिल ऊर्फ पोली, विजय ऊर्फ कालू और ज्योति प्रकाश ऊर्फ बाबा शामिल हैं। कोर्ट ने इन आरोपियों के खिलाफ मकोका की धारा 3 और 4 के तहत संज्ञान लिया है। 23 अप्रैल को कोर्ट ने साहिल ऊर्फ पोली और विजय गहलोत ऊर्फ कालू के खिलाफ जांच की अवधि आज तक बढ़ा दिया था। इन आरोपियों के खिलाफ जांच के लिए जरुरी 90 दिनों की समय सीमा 23 अप्रैल को खत्म हो रही थी।

कोर्ट ने 1 मार्च को नरेश बाल्यान के खिलाफ जांच की अवधि 60 दिनों के लिए बढ़ा दिया था। नरेश बाल्यान के खिलाफ जांच अवधि 3 मार्च को खत्म हो रही थी। दिल्ली पुलिस ने जांच की अवधि 90 दिन बढ़ाने की मांग की थी। कोर्ट ने 24 फरवरी को आरोपी रितिक पीटर के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान ले लिया था।

4 जनवरी को मकोका से जुड़े मामले में दिल्ली पुलिस ने पहला चार्जशीट दाखिल किया था। दिल्ली पुलिस ने रितिक पीटर के खिलाफ मकोका की धारा 3 के तहत लगभग 300 पेजों की चार्जशीट दाखिल किया था। 4 दिसंबर 2024 को वसूली के मामले में नरेश बाल्यान को जमानत मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मकोका के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली पुलिस ने वसूली के मामले में आप नेता नरेश बाल्यान को 30 नवंबर 2024 की रात में गिरफ्तार किया था। इससे पहले बीजेपी ने नरेश बाल्यान का एक ऑडिया क्लिप जारी किया था जिसमें गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू और बाल्यान के बीच बातचीत थी।

दिल्ली पुलिस के मुताबिक आप नेता नरेश बाल्यान और गैंगस्टर के बीच बातचीत का ये मामला 2023 का है। इसे लेकर 2023 में एफआईआर दर्ज कराई गई थी। कपिल सांगवान एक कुख्यात गैंगस्टर है जो फिलहाल ब्रिटेन में रह रहा है। कपिल सांगवान पिछले पांच वर्षों से ब्रिटेन में ही रह रहा है। कपिल सांगवान और नरेश बाल्यान दोनों दिल्ली के नजफगढ़ के रहने वाले हैं। कपिल सांगवान हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड का भी मास्टरमाइंड है। कपिल सांगवान पर बल्लू पहलवान और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या का भी मास्टरमाइंड माना जाता है। नरेश बाल्यान 2015 और 2019 में उत्तम नगर विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व किया था।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights