पहलगाम में आतंकी हिंसा की हाईकोर्ट अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन कर की भर्त्सना

–सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग

प्रयागराज, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम कश्मीर में धर्म आधारित आतंकवादी घटना के विरोध में इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने अंबेडकर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया। वकीलों ने आतंकवादी घटना में शामिल आतंकियों को नेस्तनाबूत करने की भारत सरकार से मांग की है।

22 अप्रैल को पहलगाम, कश्मीर में हृदय को विचलित करने वाली धर्म आधारित अमानवीय आतंकवादी घटना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में केंद्र सरकार के अपर सालिसिटर जनरल वरिष्ठ अधिवक्ता शशि प्रकाश सिंह ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त किया तथा परिवार को गहरा दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की।

भारत सरकार के डिप्टी सालिसिटर जनरल वरिष्ठ अधिवक्ता ज्ञान प्रकाश की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में पहलगाम में धर्म पूछकर सैलानियों को गोली मारने की आतंकी कार्रवाई की घोर निन्दा की गई और दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई।

शोक श्रद्धांजलि सभा में अगम नारायण राय, मृत्युंजय तिवारी, अनिल पाण्डेय, सभाजीत सिंह, कृष्णजी शुक्ल, राजेश त्रिपाठी, संजय यादव, पीयूष त्रिपाठी, कुंवर बालमुकुंद सिंह, ईशान शिशु, आर पी मौर्य, राम प्रकाश सिंह, योगेन्द्र पांडेय, आर सी शुक्ल,एन के चटर्जी, आर सी वर्मा शिव कुमार साहू, सुमित केसरवानी, बी डी निषाद आदि शामिल थे।

पूर्व संयुक्त सचिव आशुतोष त्रिपाठी के नेतृत्व में अम्बेडकर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन किया गया। अधिवक्ताओं ने भारत सरकार से आतंकवादियों और घटना में शामिल संगठनों को नेस्तनाबूद करते हुए कठोरतम कार्यवाही की मांग की गयी और साथ ही साथ मृतकों के परिवार के प्रति गहरी शोक संवेदना प्रकट की गई।

प्रदर्शन में मुख्य रूप से अंजनी कुमार मिश्रा, आरपीएन मिश्रा, हरिओम उपाध्याय, बृजेन्द्र मिश्रा, सुनील पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश पाण्डेय, मनीष द्विवेदी राम देव पाठक, सुरेश कुमार निगम, उमेश कुमार चौधरी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, यशवंत प्रताप सिंह, नीरज कुमार मिश्रा, रविशंकर, मुकेश कुमार पाण्डेय समेत सैकड़ों अधिवक्तागण उपस्थित रहे। इंडियन लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष कुमार त्रिपाठी, सचिव जे बी सिंह, उपाध्यक्ष भानु देव पांडेय, आर पी तिवारी, मनोज निगम, दिनेश कुमार मिश्र आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रयागराज अधिवक्ता संघ, आदर्श अधिवक्ता संघ, प्रबुद्ध अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बी पी शुक्ल, मनोज मिश्र आदि ने भी शोक व्यक्त किया।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights