हस्तशिल्पी प्रादेशिक पुरस्कार के लिए चार जुलाई तक आवेदन करें
मुरादाबाद, 18 अप्रैल (हि.स.)। जिले के हस्तशिल्पी विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के लिए चार जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। संयुक्त आयुक्त उद्योग योगेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन निदेशालय कानपुर की ओर से यह योजना चलाई जा रही है। इसके तहत आवेदन मांगे गए हैं।
संयुक्त आयुक्त उद्योग ने आगे बताया कि आवेदन करने वाले को अपनी कलाकृति के निर्माण के शुरू से अंतिम चरण तक के फोटो व वीडियोग्राफी उद्यम कार्यालय में जमा करानी होगी। हस्तशिल्पी अपनी कलाकृतियां तैयार कर कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए हस्तशिल्पियों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हस्तशिल्प क्षेत्र में पांच वर्ष का अनुभव जरूरी है। साथ ही हस्तशिल्प विकास आयुक्त का शिल्पी पहचानपत्र हो, कलाकृति स्वयं की बनाई गई हो।
————–