गांव में घुसा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू
हरिद्वार, 25 मई (हि.स.)। लक्सर वन रेंज के ग्राम मुंडाखेड़ा खुर्द में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को गांव के समीप विचरण करते देखा। जैसे ही यह सूचना वन विभाग को मिली, विभाग की टीम तुरंत सक्रिय हुई और मौके पर पहुंचकर सतर्कता के साथ रेस्क्यू अभियान चलाया।
रेस्क्यू ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे वनकर्मी सुमित सैनी ने बताया कि हमें जैसे ही सूचना मिली, हमारी टीम ने बिना समय गंवाए क्षेत्र का निरीक्षण किया। सबसे पहले हमने लोगों को सुरक्षित दूरी पर रखा और मगरमच्छ की गतिविधियों पर नजर रखी। करीब एक घंटे की कोशिशों के बाद हम उसे सुरक्षित पकड़ने में सफल रहे। हमारी प्राथमिकता रही कि किसी को कोई नुकसान न पहुंचे और वन्यजीव को उसके प्राकृतिक आवास में लौटाया जाए।
इस रेस्क्यू अभियान में सुमित सैनी के साथ वनकर्मी वैभव अग्रवाल, गुरजंट सिंह और भोपाल भी शामिल रहे।
रेस्क्यू के बाद मगरमच्छ को उसके प्राकृतिक वास स्थल गंगा नदी के सुरक्षित क्षेत्र में छोड़ा गया। ग्रामीणों ने वन विभाग की तत्परता की प्रशंसा की और राहत की सांस ली।
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी क्षेत्र में इस प्रकार के वन्यजीव दिखाई दें, तो घबराने की बजाय तत्काल विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित और सुरक्षित कदम उठाए जा सकें।
—————