महाशिवरात्रि: शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर-हर महादेव के जयघोष से गूंज रहे शिवालय

हरिद्वार, 26 फरवरी (हि.स.)। महाशिवरात्रि के अवसर पर देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर सहित अन्य सभी शिवालयों में श्रद्धालुओं की जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ उमड़ी। अलसुबह से आरम्भ हुआ जलाभिषेक का सिलसिला अनवरत जारी रहा। तमाम शिवालय बम-बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहें। भीड़ को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने के लिए शिवालयों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। भीड़ के कारण बाजाराें में जाम की स्थिति भी देखने को मिली। वहीं श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड समेत गंगा के विभिन्न घाटों पर पुण्य की डुबकी लगायी।

महाशिवरात्रि पर्व पर हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी। गंगा स्नान के पश्चात श्रद्धालुओं ने शिवालयों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर सुख-समृद्धि की कामना की। उपनगरी कनखल के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

पं. देवेन्द्र शुक्ल शास्त्री ने बताया कि भगवान शिव का विवाह फाल्गुन मास की चतुर्दशी तिथि को हुआ था। कनखल भगवान शिव की विवाह रात्रि का वही स्थल है, जहां भगवान शिव का पार्वती से विवाह हुआ था। इसलिए इस स्थान का विशेष महत्व है। यहां भगवान शिव माता पार्वती के साथ विराजमान हैं।

इसके अतिरिक्त सिद्धपीठ श्री तिलभाण्डेश्वर महादेव, दरिद्रभंजन, दुःखभंजन, जनमासा मंदिर, सिद्धेश्वर महादेव, विल्वकेश्वर, नीलेश्वर, गौरीशंकर समेत तमाम शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही। रात्रि काल में भगवान शिव की चतुर्थ प्रहर की पूजा का आयोजन किया जाएगा, जिसकी सभी शिवालयों में तैयारी जोरों पर रही।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights