चोरी की बाइक के साथ एक दबोचा, कब्जे से चार बाइक बरामद
हरिद्वार, 19 मई (हि.स.)। ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की चार अन्य बाइक भी बरामद की हैं।
जानकारी के मुताबिक सुशील कुमार पुत्र स्व. चंद्रपाल देवासी सुल्तानपुरी माधुरी थाना बहादराबाद हरिद्वार निवासी ने 17 मई को व नवल कोरी पुत्र चंन्दन कोरी निवासी इंदिरा विकास कॉलोनी सुखी नदी भूपतवाला हरिद्वार ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात के खिलाफ अपनी-अपनी बाइक चोरी के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपितों की तलाश शुरू कर दी थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति नमन पाल निवासी बालाजी धाम के पास आनंद विहार कॉलोनी श्यामपुर थाना श्यामपुर, हरिद्वार को सेक्टर 2 के पास निकट नेहरू युवा केंद्र पर रोका। बाइक के कागजात मांगने पर वह कागजात नहीं दिखा पाया। सख्ती से पूछताछ में उसने बाइक के चोरी की होने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपित की निशानदेही पर चोरी की तीन अन्य बाइकों को भी बरामद किया। बरामद बाइकों के संबंध में दो मुकदमें कोतवाली ज्वालापुर में पूर्व में दर्ज हैं, जबकि दो बाइकों के संबंध में पुलिस तहकीकात कर रही है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया है।
—————