पुलिस ने दबोचे चार शातिर टप्पेबाज, कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम

-कब्जे से लेपटॉप, सोने की चेन सहित अन्य सामान बरामद

हरिद्वार, 3 मई (हि.स.)। चेकिंग के दौरान रूड़की पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चार टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से लेपटॉप, सोने की चेन समेत अन्य सामान बरामद किया है। पकड़े गए आरोपित यूपी और उत्तराखण्ड में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

जानकारी के मुताबिक 22 अप्रैल को स्कॉर्पियो गाड़ी से अज्ञात चोरों ने 01 बैग जिसमें एक लैपटॉप तथा एक पर्स जिसमें विभिन्न बैंक कार्ड और दो चेक बुक रखे हुए थे, को चोरी कर लिया था। इस संबंध में कनखल निवासी शुभम गोयल ने तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

वहीं, दूसरी वारदात को टप्पेबाजों ने 2 मई को अंजाम दिया और बाइक सवार युवकों ने गणेशपुर रुड़की निवासी महिला के गले में झपट्टा मारकर सोने की चेन झपट ली और मौके से फरार हो गए।

इन घटनाओं का एसएसपी ने संज्ञान लिया। उन्हाेंने गंगनहर कोतवाल व सीआईयू रुड़की को मामलों के जल्द खुलासे कर आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।

टप्पेबाजी के इस गिरोह को तलाशने के लिए जुटी पुलिस टीम ने विभिन्न माध्यम से जानकारी जुटाते हुए मुखबिर तन्त्र को सक्रिय किया तथा घटनास्थलों के आसपास की संदिग्ध आवाजाही को टटोला। परिणामस्वरूप पुलिस ने देर रात माधोपुर अंडरपास से 02 बाइकों पर सवार 04 संदिग्ध को दबोचकर उनकी तलाशी ली। आरोपितों के कब्जे से सोने की चेन, लेपटॉप सहित अन्य सामान बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपितों ने चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देना तथा स्कॉर्पियो से बैग चोरी की घटना को अंजाम देने की बात कबूली।

पुलिस के मुताबिक पकड़े गए गिरोह के सदस्यों द्वारा रुड़की, कनखल, बहादराबाद व ज्वालापुर के साथ-साथ पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जनपद करनाल में कोतवाली झिंझाना, कोतवाली शामली, मुजफ्फरनगर में भी वारदातों के संबंध में मुकदमें दर्ज हैं।

पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम पते सोनू निवासी ग्राम जटांन खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली उत्तर प्रदेश, अजय निवासी ग्राम खेड़ी जनार्दन थाना झिंझाना जनपद शामली हाल निवासी धूरी जिला संगरूर पंजाब, संजय निवासी ग्रामजटांन खानपुर थाना झिंझाना जनपद शामली उ.प्र. व जोगेंद्र निवासी खानपुर कला थाना झिंझाना जिला शामली उत्तर प्रदेश बताया। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights