फैक्ट्री में गड़ासा लेकर घुसा निलंबित कर्मी, जान से मारने की दी धमकी
हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। थाना लक्सर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित खेडी मुबारिकपुर की एक औद्योगिक इकाई कैवेन्डिश इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेके टायर यूनिट) में उस समय हड़कंप मच गया जब एक निलंबित कर्मचारी गड़ासा लेकर फैक्ट्री परिसर में घुस आया और फैक्ट्री अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देने लगा।
फैक्ट्री प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कर्मचारी सहीपाल पुत्र गजे सिंह, निवासी ग्राम कुआंखेडा को अनुशासनहीनता के चलते पूर्व में निलंबित किया गया था। इसी रंजिश में वह हाथ में धारदार हथियार लेकर फैक्ट्री परिसर में जबरन घुस आया। सुरक्षा कर्मियों द्वारा रोके जाने पर उसने पहले गाली-गलौच की और फिर मुख्य गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी पर गड़ासे से हमला कर दिया। गनीमत रही कि सुरक्षाकर्मी बाल-बाल बच गया।
शोर सुनकर अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचे तो आरोपित भाग खड़ा हुआ। भागते समय भी वह फैक्ट्री अधिकारियों को जान से मारने की धमकी देता रहा।
मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध) आलोक कुमार ने इस घटना की सूचना तत्काल थाना लक्सर को दी तथा घटना से संबंधित वीडियो फुटेज भी पुलिस को सौंपा है।
मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं औद्योगिक संबंध) आलोक कुमार ने आरोपित के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
—————