गौकशी करने के चार आरोपित गिरफ्तार, डेढ़ कुंतल गौमांस बरामद
हरिद्वार, 18 मई (हि.स.)। गौकशी करने के चार आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से डेढ़ कुंतल गौमांस व गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से वकील पुत्र अकबर के घर में गौकशी कर हिस्सा बांटकर कहीं ले जाने की सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टोडा एहतमाल में वकील पुत्र अकबर के घर पर दबिश दी। पुलिस को मौके पर डेढ़ कुंतल गौमांस तथा गौकशी के उपकरण बरामद हुए। पुलिस ने मौके से चार आरोपितों को गिरफ्तार किया, जबकि एक आरोपित फरार होने में कामयाब रहा।
पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम जुल्फकार, इक्तियाज, इरशाद निवासीगण टोडा एहतमाल कोतवाली रुड़की, हरिद्वार व अजीज निवासी ग्राम खंजरपुर छोटी मस्जिद के पास कोतवाली रुड़की जनपद हरिद्वार बताया, जबकि फरार आरोपित का नाम वकील निवासी टोडा एहतमाल कोतवाली रुड़की बताया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ गौवंश अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है। पुलिस फरार आरोपित की तलाश में जुटी है।
—————