कोर्ट आदेश के बावजूद जबरन कब्जा, पीड़ित ने एसएसपी से मांगी सुरक्षा

हरिद्वार, 13 अप्रैल (हि.स.)। सलेमपुर महदूद निवासी सोहन लाल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर खुद और अपने परिवार की जान को खतरा बताया है। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र कुमार नाम का व्यक्ति गुंडों के साथ मिलकर उनकी संपत्ति पर जबरन कब्जा करना चाहता है, जबकि इस पर कोर्ट की रोक है।साेहन लाल के अनुसार, उन्हाेंने और उनकी पत्नी सुमन ने यह जमीन 2011 और 2013 में खरीदी थी। 2017 में इसी मामले में एक केस भी दर्ज हुआ था और कोर्ट ने अस्थायी रोक भी लगाई थी।इसके बावजूद 11 अप्रैल की सुबह नरेन्द्र कुमार करीब 20–25 लोगों के साथ आया और जबरन कब्जे की कोशिश की। परिवार से बदसलूकी की और सामान बाहर फेंक दिया। पुलिस को बुलाने पर भी पीड़ितों को ही थाने ले जाया गया।सोहन लाल का आरोप है कि कोर्ट का आदेश दिखाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब आरोपित लोहे के पोल और ईंटों की दीवार खड़ी कर रहा है और किरायेदारों को धमका रहा है।पीड़ित ने एसएसपी से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि आरोपित पर सख्त कार्रवाई हो और उनके परिवार की सुरक्षा की जाए।

——

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights