सफाई कर्मचारियों के मुद्दों पर आयोग उपाध्यक्ष ने की बैठक

हरिद्वार, 6 मई (हि.स.)। राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने हरिद्वार जिले के सभी नगर निगम, नगर पालिका के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में पहुंचे श्रमिकों ने मृतक आश्रितों की नियुक्ति, आवास भत्ता, पर्यावरण मित्रों के वरिष्ठता व योग्यतानुसार प्रमोशन, बीमा, आउटसोर्स में कार्यरत कर्मियों का ईपीएफ, ईएसआई की नियमित कटौती को लेकर अपनी बात उपाध्यक्ष के समक्ष रखी।

मकवाना ने नगर निगम के सभी संविदा और आउटसोर्स के कर्मचारियों के लिए जल्द ईपीएफ और ईएसआई की व्यवस्था करने के लिए नगर आयुक्त को आदेश दिए। शिवालिक नगर पालिका में पार्षद और सफाई कर्मचारियों के बीच चल रहें आपसी विवाद को लेकर सभासद पर मुकदमा दर्ज करने की बात कही। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि सभी पार्षद और सभासदों को पत्र जारी करके निर्देश दे की सफाई कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की अभद्रता या बदतमीजी नहीं की जाय। शिवालिक नगर में कुछ समय पहले हुए सफाई कर्मचारियों के 1 साल से ईपीएफ और इसी का पैसा ना मिलने पर ठेकेदार शादाब को ब्लैकलिस्टेड करने की बात कही।

नगर निगम, समाज कल्याण, और पंजाब नेशनल बैंक के लीड बैंक मैनेजर को कहा कि सफाई कर्मचारियों के पुनर्वास योजना के तहत 2200 आवेदन में से मात्र 43 लोगों को ही लोन मिल पाया है। उन्होंने कहा कि जगह-जगह अपने कर्मचारियों को मिलने वाले योजना को लेकर कैंप लगाए, जिससे ज्यादा से ज्यादा लाभ सफाई कर्मचारियों को मिल सके। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी के बच्चों के लिए सरकार ने एजुकेशन लोन रखा है, उनको जानकारी दी जाए ताकि वह इन सुविधाओं का लाभ ले सकें।

कहाकि जिस तरीके से हरिद्वार की पापुलेशन लगातार बढ़ रही हैं, इसलिए सफाई कर्मचारी की संख्या बढ़ाएं। इस दौरान एडीएम दीपेंद्र नेगी, नगर आयुक्त नंदन कुमार, रुड़की के नगर आयुक्त, शिवालिक नगर पालिका के ईओ, एसएनए महेंद्र यादव, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी तरुण मिश्रा,सहायक नगर आयुक्त श्याम सुन्दर प्रसाद,उत्तराखण्ड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के श्रमिक नेता सुरेन्द्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक,आत्माराम बैनीवाल, प्रवीण तेश्वर सहित अनेक सफाई नायक और पर्यावरण मित्रों ने भाग लिया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights