डीएम ने ली यूसीसी की समीक्षा बैठक
हरिद्वार, 24 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में यूसीसी की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी को ई-डिस्ट्रीक मैनेजर अभिषेंक चौहान ने बताया कि जनपद में 16,133 आवेदन यूसीसी रजिस्ट्रेशन के लिए प्राप्त हुए हैं जिसमें से 13, 811 आवेदनों को अनुमेादन किया जा चुका है, शेष 894 लम्बित हैं जिन्हें जल्द ही पूर्ण कर लिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि जनपद में स्थापित सीएससी सेंटरों में प्रतिदिन कम से कम 10 यूसीसी के रजिस्ट्रेशन अवश्य किये जायें।
उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके अधीन कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारी तत्काल अपना विवाह पंजीकरण करवा लें। ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक करवाई की जाएगी।
सीएम हेल्प लाईन पर प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए उन्होंने शिकायतकर्त्ता की संतुष्टि हेतु प्रत्येक शिकायत के निस्तारण में शिकायतकर्त्ता से दूरभाष पर वार्ता करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि आगामी बैठक से पूर्व लम्बित प्रकरणों को शीघ्रता से निपटाए। बैठक में अनुपस्थित रहने पर अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी रुड़की लक्ष्मी राज चौहान, उप जिलाधिकारी हरिद्वार जितेंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल, डीडीओ वेद प्रकाश, डीपीआरओ अतुल प्रताप सिंह, सीईओ केके गुप्ता, एसपीओ उरेडा वाई एस बिष्ट, अधिशासी अभियंता व कर्मचारी उपस्थित थे।
—————