यात्रियों से भरा वाहन सड़क में धंसा, श्रद्धालुओं की जान बाल-बाल बची
-सीवर कार्य की लापरवाही से बड़ा हादसा, स्थानीयों का फूटा गुस्सा-भूपतवाला में हादसे के बाद हंगामा, एजेंसी पर कार्रवाई की मांग
हरिद्वार, 22 मई (हि.स.)। भूपतवाला क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सड़क धंसने से एक टेम्पो ट्रैवलर पलट गया, जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। गनीमत रही कि सभी श्रद्धालु सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए और किसी को चोट नहीं आई।
उल्लेखनीय है कि उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला में सीवर लाईन डालने का कार्य किया गया है। उसके बाद सड़क को ऐसे ही छोड़ दिया गया। यात्रा सीजन आरम्भ होने के कारण सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ जाने के कारण आज एक टेम्पो ट्रेवलर हादसे को शिकार हो गया और सड़क में धंस गया।
हादसे की सूचना मिलते ही महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने कार्य कर रही एजेंसी के खिलाफ स्थानीय निवासियों एवं श्रद्धालुओं के साथ रोष जताया। सेठी ने बताया कि मौके पर देखा तो कई होटल स्वामियों, स्थानीय निवासियों की रात्रि से खुदाई के कारण बिजली भी बंद थी और सड़क के भीतर टूटी लाइन में करंट दौड़ रहा था। पानी लाइन टूटी हुई थी, जिससे सड़क दोनों तरफ से खोखली हो चुकी थी। मौके पर संबंधित विभाग को बुलाकर फंसी गाड़ी को क्रेन की मदद से निकलवाया गया। सेठी ने कहा कि जनता सीवर कार्य से खुश है, लेकिन एजेंसी की लापरवाही से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तरी हरिद्वार की सड़कों का जगह-जगह खोद सीवर एजेंसी ने पूरे शहर का बुरा हाल कर रखा है।
रोष प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से दिनेश शर्मा, अनिल कोरी, एसएन तिवारी, राहुल शर्मा, देवेंद्र कुमार, हरि बंसल, महेश चन्द, राकेश सिंह, पवन पांडे, सोनू चौधरी, हरीश अरोड़ा, सचिन अग्रवाल सहित कई स्थानीय निवासी ओर श्रद्धालु भी शामिल रहे।
—————