छठ पूजा घाट पर गंगनहर में डूबने से दो बहनें लापता, भाई को बचाया
हरिद्वार, 27 अप्रैल (हि.स.)। बहादराबाद-सिडकुल मार्ग पर स्थित गंगनहर के छठ पूजा घाट पर रविवार काे एक दुखद घटना घटित हुई। घाट पर नहाते समय पानी में तेज बहाव में एक बालक बह गया। भाई को बहता देख उसकी दो बहनों से अपने भाई को बचाने के लिए गंगनहर में छलांग लगा दी। किसी तरह भाई को तो बचा लिया गया, किन्तु उसकी दोनों बहने लापता हो गईं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस व जल पुलिस के जवानों ने सर्च अभियान चलाया किंतु अभी तक दोनों का पता नहीं चल पाया है।
बताते हैं कि पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद का मूल निवासी है, जो वर्तमान में सलेमपुर क्षेत्र में निवास कर रहा है।
बताते हैं कि बालक गर्मी से बचने के लिए नहाने के लिए गंगनहर पहुंचा था। पानी का बहाव तेज होने के कारण वह डूबने लगा। वहां मौजूद उसकी दोनों बहनों ने अपने भाई को बचाने के लिए गंगनहर में चलांग लगा दी। बहनों की उम्र 14 व 15 वर्ष बतायी गई है। भाई को तो मशक्कत के बाद बचा लिया गया, किंतु दोनों बहनों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। पुलिस दोनों बच्चियों की तलाश में जुटी है।
—————