प्रेस क्लब ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन, मेदांता के चिकित्सकाें ने की जांच

– मेदांता अस्पताल के चिकित्सकों ने की 108 पत्रकारों व उनके परिजनों के स्वास्थ्य की जांच

हरिद्वार, 7 मई (हि.स.)। प्रेस क्लब में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। प्रेस क्लब सभागार में आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में मेदांता हॉस्पिटल नोयडा ग्रुप की चिकित्सा टीम ने पत्रकारों एवं उनके परिजनों की स्वास्थ्य जांच कर परामर्श दिया। चिकित्सा जांच शिविर का उद्घाटन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के सचिव मनीष सिंह, एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा, प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने फीता काटकर किया।

शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों फिजिशियन डाॅ. सैफ रहमान, डाॅ. रमन यादव, डाॅ. अनूप नेगी, डाॅ. गुंजन, डाॅ. दीक्षा ने 108 पत्रकारों व उनके परिजनों की बीपी, शुगर, बीएमडी, ईसीजी, पीएफटी आदि की जांच की।

एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह ने कहा कि भागदौड़ वाले इस जीवन में स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। छोटी से छोटी बीमारी का इलाज समय रहते किया जाना चाहिए। एसपी क्राइम जितेंद्र मेहरा ने कहा कि पत्रकार पुलिस एवं विभिन्न क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे लोगों को स्वास्थ्य जांच अवश्य करानी चाहिए। शरीर स्वस्थ रहेगा तो बेहतर तरीके से अपने काम को अंजाम दिया जा सकता है। चिकित्सा शिविर अवश्य ही लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी एवं महामंत्री दीपक मिश्रा ने कहा कि प्रेस क्लब के माध्यम से सकरात्मक पत्रकरिता के साथ समाज के प्रति दायित्व का निर्वहन भी किया जा रहा है। चिकित्सा शिविर के आयोजन का उद्देश्य पत्रकारों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।

प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि पत्रकारों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मेदांता व प्रेस क्लब के बीच एमओयू किए जाने के लिए विचार विमर्श किया जा रहा है। वरिष्ठ पत्रकार शिवशंकर जायसवाल, आदेश त्यागी, संजय आर्य, रजनीकांत शुक्ल ने कहा कि शरीर को रोग मुक्त रखना है, तो स्वास्थ्य जांच जरूरी करानी चाहिए। स्वास्थ्य जांच शिविर के संयोजक डा. शिवा अग्रवाल ने सभी अतिथियों और चिकित्सकों का आभार जताया।

चिकित्सा शिविर के समापन पर श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष नितिन गौतम ने पत्रकारों को गंगाजली एवं प्रसाद भेंट किया। इस दौरान मेदांता नोएडा ग्रुप के मैनेजर अनूप नेगी व नितिन शर्मा, जिला सूचना अधिकारी नदीम अहमद, मनोज गौतम सहित अनेक पत्रकार मौजूद रहे।

—————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights