गुजरात के देवभूमि द्वारका जिले में 30 फुट गहरे बोरवेल में गिरी तीन वर्षीय लड़की की एक अस्पताल में मौत हो गयी है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लड़की को बोरवेल से निकाले जाने के बाद बेहोशी की हालत में एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि बच्ची रण गांव में सोमवार दोपहर करीब एक बजे खुले बोरवेल में गिर गयी थी। उसे रात में करीब नौ बजकर 50 मिनट पर बेहोशी की हालत में 30 फुट गहरे बोरवेल से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए जामनगर के एक अस्पताल ले जाया गया।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की रात को अस्पताल में मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि उसकी मौत का कारण दम घुटना बताया गया है लेकिन असली वजह पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगी।

उप जिलाधीश एच.बी. भगोरा ने बताया था कि लड़की खेलते वक्त खुले बोरवेल में गिर गयी थी जिसके बाद सेना और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के कर्मी उसने बचाने में जुटे।

एनडीआरएफ के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि बच्ची को बचाने के लिए उसके हाथ एक रस्सी से बांध दिए गए और स्थिरता प्रदान करने के लिए एल-आकार का एक हुक लगाया गया था। इसके साथ ही एक समानांतर गड्ढा खोदा गया।

अधिकारियों ने बताया कि बोरवेल से निकाले जाने के तुरंत बाद उसे एम्बुलेंस से जाम खंभलिया के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights