11 मोबाइल दुकानों पर जीएसटी विभाग का छापा
– 562 मोबाइल फोन का खरीद बिलों से किया जा रहा मिलान
हरिद्वार, 6 मई (हि.स.)। जीएसटी विभाग द्वारा मंगलवार को 11 मोबाइल दुकानों पर छापेमारी करते हुए खरीद, बिक्री के बिल, स्टॉक और टैक्स विवरण की बारीकी से जांच की गई है।
अपर आयुक्त गढ़वाल ज़ोन पीएस डुगरियाल के निर्देश पर संयुक्त आयुक्त आरएल वर्मा के नेतृत्व में मंगलवार को शिवालिक नगर, सलेमपुर महदूद ओर रोशनाबाद समेत कुल 11 मोबाइल दुकानों पर एक साथ जीएसटी विभाग ने छापा मारा। इस दाैरान 11 टीमों में 50 अधिकारी शामिल रहे।
जांच में 562 मोबाइल फोन ऐसे पाए गए, जिनका कोई वैध खरीद बिल नहीं था। ये वही फोन थे जो ग्राहकों तक बिना किसी रिकॉर्ड के पहुंचाए जा रहे थे। बिल बुक, खरीद दस्तावेज भी जब्त कर लिए गए। इनकी जांच की जा रही है।
उपायुक्त कार्तिकेय वर्मा ने बताया कि लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ दुकानदार बड़े पैमाने पर बिना बिल के मोबाइल बेच रहे हैं। पहली नजर में लाखों की टैक्स चोरी सामने आ चुकी है। उन्होंने बताया कि जिन मोबाईल फोनों का सत्यापन नहीं हुआ उन्हें जब्त कर लिया गया है, इसके अतिरिक्त बिल बुक और खरीद के बिल भी अधिग्रहीत कर लिये गये हैं, जिनकी विस्तृत जांच की जायेगी। अधिकारियों का मानना है कि असली तस्वीर इससे कहीं बड़ी हो सकती है।
————–