आमजन के हित में गांव-गांव जाकर बताए सरकार की योजनाएं : ओम प्रकाश राजभर
फिरोजाबाद, 18 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने रविवार को फिरोजाबाद में कहा कि अधिकारी ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं के विषय में आमजन को अवगत कराये, ताकि योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच सके।
प्रदेश सरकार के पंचायती राज तथा अल्पसंख्यक कल्याण मुस्लिम वक्फ एवं हज विभाग मंत्री ओमप्रकाश राजभर रविवार को जिले के सिविल लाइन स्थित निरीक्षण भवन पहुंचे। जहां उन्होंने आगरा मंडल के समस्त जिला पंचायत राज अधिकारियों, अपर मुख्य अधिकारियों, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आपके द्वारा किए गए कार्य सराहनीय है। किसी को भी कोई परेशानी हो तो मुझे अवगत कराये। साथ ही ग्राम चौपाल के माध्यम से गांव-गांव जाकर सरकार की योजनाओं के विषय में आमजन को अवगत भी कराये, ताकि योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंच सके। इसलिए हर अधिकारी गांव का भ्रमण करें और ग्राम वासियों से संपर्क स्थापित कर उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी दें और इसका लाभ भी पहुंचाएं। हम सभी को टीम भावना से काम करना है जिससे हमें योजनाओं के सफलीभूत करने में आसानी हो सके। अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नए प्रस्ताव बनाए, जिससे उनके द्वारा बनाए गए प्रस्ताव को शासन स्तर पर मंजूरी दिलाई जा सके। इसका लाभ अल्पसंख्यक वर्ग को प्रदान किया जा सके।
उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को हिदायत दी की जहां-जहां व्यक्तिगत शौचालय क्षतिग्रस्त अवस्था में है उन्हें तत्काल ठीक कराये। साथ ही साथ जहां-जहां पंचायत सहायकों की भर्ती लंबित है। विज्ञापन निकालकर भर्ती शीघ्र कराये। इस बात को भी सुनिश्चित कर लें कि व्यक्तिगत शौचालय हर पात्र लाभार्थी के पास अवश्य हो जहां बहुउद्देश्यीय पंचायत भवन बन रहे हैं, उनका निर्माण शीघ्र करायें। अपर मुख्य अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि आवंटित दुकानों से आमदनी का मद बढ़ाये।
बैठक में सभी अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी भी उपस्थित रहे।
———————