हम लोगों ने दारा चौहान को प्रत्याशी बनाया और उनको जितवाने का काम हम लोग करेंगे । यह चुनाव दारा सिंह नही लड़ रहे बलिक बीजेपी लड़ रही है। डबल इंजन की हमारी सरकार है जनता का एक-एक वोट हमारे लिए कर्ज के समान है हम उसकी सूचना वापस करने का काम करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार उल्टे सीधे बयानों पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि वह तो अखिलेश यादव का भोपू है क्योंकि अगर अखिलेश यादव नहीं कह देते वह इस तरीके का काम नहीं करता है हम कई बार कह चुके हैं कि समाजवादी पार्टी से इसका निष्काषित कर दे। अगर अखिलेश यादव उनकी बात से सहमत नहीं थे तो उनको निष्पादित करने का काम करते हैं । मौर्य ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य इस तरीके का कोई विषैला बयान देते हैं तो उसके लिए अखिलेश यादव है क्योंकि उन्हीं की सह पर वह इस तरीके का बयान देते हैं।
अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं और यहां पर उन्होंने सवर्ण को टिकट दिया है अगर वह पीडीए की बात करते हैं तो यहां से उनको पिछडा समाज के प्रत्याशी बनाना चाहिए था। भाजपा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करती है। इसलिए यहां से उसने पिछड़ा वर्ग को प्रत्याशी बनाया हुआ है। अखिलेश यादव ने सवर्ण को टिकट दिया है अखिलेश यादव मुसलमान और यादवों को बनाने का काम करते हैं अखिलेश यादव पिछड़ों और पसमांदा मुसलमान के साथ धोखा करने का काम किए हैं।
सपा समाप्तवादी पार्टी है उसका भविष्य खत्म हो रहा है और उसका सूरज जब अस्त हो चुका है सपा को वोट देना कुएं में वोट देने के बराबर है कमल के फूल को वोट देना सीधे लक्ष्मी जी को घोसी में बुलाने जैसा घोसी के उपचुनाव में लगातार अगले और पिछडो की बातें चल रही है।