उत्तर प्रदेश सरकार में डिप्टी सीएम केशव मौर्य मऊ जिले के घोसी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में पहुंचे और कार्यकर्ता सम्मेलन कर प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को जीतने की अपील की साथी प्रेस वार्ता कर मीडिया को अखिलेश यादव की जनसभा में भारी भीड़ और रैली को देखते हुए बताया कि समाजवादी पार्टी अब समाप्तवादी पार्टी हो गई है वहीं घोसी में लगातार जातीय समीकरण को देखते हुए अलग-अलग जातियों के अलग-अलग मंत्रियों के प्रचार के सवाल पर कहा कि 2047 तक बीजेपी की सरकार को सत्ता में रहना है और यह पूरी तरीके से खत्म करने का काम किया जाएगा।
अखिलेश यादव के बयान पर तंज करते हुए कहा कि कहा कि आने वाले चुनाव में किसी भी पार्टी का कोई भविष्य नहीं रह जाएगा हम तो कह रहे हैं कि 100 में से 60% हमारा है 40% में बंटवारा है बंटवारे में भी हमारा हिस्सा है । केशव मौर्य ने अखिलेश यादव को कहा कि वह तो भोंपू है भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान के लगातार दल बदलने के सवाल पर कहां की दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी में गए हुए थे वहां पर उनकी अंतरात्मा गवाही नहीं दे रही थी इसलिए वह विधायक पद से इस्तीफा दे करके दोबारा फिर आगे और उनके साथ में हम सभी लोग हैं अगर वह विधायक रहना चाहते तो उनको चुनाव लड़ने की जरूरत नहीं थी।

हम लोगों ने दारा चौहान को प्रत्याशी बनाया और उनको जितवाने का काम हम लोग करेंगे । यह चुनाव दारा सिंह नही लड़ रहे बलिक बीजेपी लड़ रही है। डबल इंजन की हमारी सरकार है जनता का एक-एक वोट हमारे लिए कर्ज के समान है हम उसकी सूचना वापस करने का काम करेंगे स्वामी प्रसाद मौर्य के लगातार उल्टे सीधे बयानों पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि वह तो अखिलेश यादव का भोपू है क्योंकि अगर अखिलेश यादव नहीं कह देते वह इस तरीके का काम नहीं करता है हम कई बार कह चुके हैं कि समाजवादी पार्टी से इसका निष्काषित कर दे। अगर अखिलेश यादव उनकी बात से सहमत नहीं थे तो उनको निष्पादित करने का काम करते हैं । मौर्य ने कहा कि अगर स्वामी प्रसाद मौर्य इस तरीके का कोई विषैला बयान देते हैं तो उसके लिए अखिलेश यादव है क्योंकि उन्हीं की सह पर वह इस तरीके का बयान देते हैं।

अखिलेश यादव पीडीए की बात करते हैं और यहां पर उन्होंने सवर्ण को टिकट दिया है अगर वह पीडीए की बात करते हैं तो यहां से उनको पिछडा समाज के प्रत्याशी बनाना चाहिए था। भाजपा सबका साथ सबका विकास के तर्ज पर काम करती है। इसलिए यहां से उसने पिछड़ा वर्ग को प्रत्याशी बनाया हुआ है। अखिलेश यादव ने सवर्ण को टिकट दिया है अखिलेश यादव मुसलमान और यादवों को बनाने का काम करते हैं अखिलेश यादव पिछड़ों और पसमांदा मुसलमान के साथ धोखा करने का काम किए हैं।

सपा समाप्तवादी पार्टी है उसका भविष्य खत्म हो रहा है और उसका सूरज जब अस्त हो चुका है सपा को वोट देना कुएं में वोट देने के बराबर है कमल के फूल को वोट देना सीधे लक्ष्मी जी को घोसी में बुलाने जैसा घोसी के उपचुनाव में लगातार अगले और पिछडो की बातें चल रही है।

ऐसे लोग मीडिया का सवाल की अपने प्रश्नों को भेजने का काम कब खत्म होगी कहा कि बीजेपी ने बहुत सारी चीजों को खत्म कर दिया है और उसको भी खत्म करने का काम पिछड़ों की राजनीति खत्म करेगी और यही से ही अगले पिछड़े की राजनीति को खत्म कर घोसी की जनता देश में नया संदेश देने का काम करेगी केशव प्रसाद मौर्य ने पीडीए का फुल फॉर्म बताए उनको लेकर यहां पर जिस प्रत्याशी को उन्होंने मैदान में उठा रहा है वह आगदे से आता है क्या उनके पास और कोई दूसरा विकल्प नहीं था।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights