उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में ऑनलाइन गेमिंग के जरिए धर्मांतरण का मामला सामने आने के बाद अब उसमें रोज चौकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को इस केस से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिल रही है। जांच में पुलिस को पता चला है कि धर्मांतरण के ठेकेदारों ने महाराष्ट्र के मुंब्रा में 400 लोगों का धर्म परिवर्तन कराया है। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक एक दिन पहले गुजरात से एक फोन कॉल आई थी, जिसमें कॉलर ने बताया कि मुंब्रा इलाके में धर्मांतरण का बड़ा रैकेट चलाया जा रहा है। जिसके झांसे में आकर करीब 400 लोग अपना धर्म बदल चुके हैं। पुलिस को कुछ फोटो रिकॉर्डिंग और वीडियो भी मिली है, जिसकी अभी पुष्टि होनी बाकी है।
आपको बता दें कि बीते दिनों गाजियाबाद में धर्मांतरण का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक मौलवी को गिरफ्तार किया था, जबकि इसका सिंडिकेट शाहनवाज उर्फ बद्दो अभी फरार है। बहरहाल, पुलिस ने आरोपी बद्दो की तस्वीर भी जारी कर दी है। पुलिस शाहनवाज की कॉल डिटेल निकाल रही है। गाजियाबाद पुलिस ठाणे पुलिस की मदद से छापेमारी कर रही है। अब तक 10 जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है। लेकिन बद्दो बार-बार पुलिस को चकमा दे रहा है।