जनरल मुनीर पहुंचे रावलपिंडी, सेना मुख्यालय में शीर्ष सैन्य कमांडरों से की चर्चा

इस्लामाबाद, 03 मई (हि.स.)। पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष जनरल सैयद असीम मुनीर आज रावलपिंडी स्थित जनरल हेडक्वार्टर (जीएचक्यू) पहुंचे। उन्होंने मुल्क के शीर्ष सैन्य कमांडरों से चर्चा में भारत के जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच उपजे तनाव और संभावित सैन्य टकराव पर तैयारियों की समीक्षा की। जीएचक्यू मुल्क की सेना का मुख्य मुख्यालय है। यह सेना के परिचालन, रणनीतिक नियोजन और विभिन्न सैन्य गतिविधियों का केंद्र है।

पाकिस्तान के अखबार द नेशन ने इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के बयान के हवाले से खबर में कहा है कि जनरल मुनीर ने इस अवसर पर विशेष कोर कमांडर सम्मेलन की अध्यक्षता की। इस दौरान मौजूदा भू-रणनीतिक हालात की व्यापक समीक्षा की। इसमें पाकिस्तान-भारत गतिरोध और क्षेत्रीय सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया। सम्मेलन में किसी भी आक्रमण या दुस्साहस के खिलाफ मुल्क की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने के लिए पाकिस्तान सशस्त्र बलों के संकल्प को दोहराया गया।

इस दौरान कहा गया कि पहलगाम हमले की आड़ में भारत राजनीतिक और सैन्य उद्देश्यों को प्राप्त करने की फिराक में है। भारत 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त कर अपने भावी कदमों का संकेत पहले ही दे चुका है। सैन्य कमांडरों ने कहा कि सिंधु जल संधि को स्थगित करना अस्वीकार्य है। यह संधि पाकिस्तान की जीवनरेखा है। इस दौरान कहा गया कि अगर भारत आक्रमण करता है तो उसका माकूल जवाब दिया जाएगा।

————

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights