गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर फोरलेन मार्ग
मुरादाबाद, 26 अप्रैल (हि.स.)। आने वाले दिनों में गंगा एक्सप्रेसवे अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर फोरलेन मार्ग से जुड़ेगा। केंद्रीय परिवहन मंत्रालय की पहल पर एनएचएआई अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर फोरलेन मार्ग का डिजायन तैयार करा रहा है। एनएचएआई की ओर से नामित एजेंसी मार्ग का सर्वे कर रही है। मार्ग के जरिये मुरादाबाद गंगा एक्सप्रेसवे से भी जुड़ेगा। एनएचएआई 230 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को ग्रीन फील्ड के रूप में विकसित करेगा।मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की सचिव अंजूलता ने बताया कि अलीगढ़-मुरादाबाद-बिजनौर मार्ग अभी टू लेन है। मार्ग पर वाहनों का काफी दबाव है। इस कारण आए दिन हादसे व जाम की स्थिति बनी रहती है। इस समस्या को दूर करने के लिए एनएचएआई ने फोरलेन रोड बनाने के लिए कंसल्टेंट एजेंसी को नियुक्त किया है। यह एजेंसी 230 किमी मार्ग का सर्वे कर रही है। मार्ग पर ट्रैफिक दबाव का परीक्षण किया जाएगा।मार्ग पर आने वाली अन्य बाधाओं की जानकारी इकट्ठा की जाएगी। इस मार्ग पर टोल प्लाजा, उपरिगामी सेतु, पैदल सेतु व व्यावसायिक गतिविधियों का भी आकलन किया जाएगा। एजेंसी रोड की डिजायन के साथ प्रस्ताव तैयार कर केंद्रीय वित्त समिति को सौंपेगी। समिति की स्वीकृति के बाद मंत्रालय धन आवंटित करेगा। बदायूं में यह मार्ग गंगा एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा। इसके जरिये मुरादाबाद से प्रयागराज जाने का मार्ग आसान हो जाएगा। मुरादाबाद-बिजनौर बाइपास मार्ग के रूप में जोड़ने की पहल की जा रही है।