मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर सपा कार्यालय मुज़फ्फरनगर पर आयोजित कार्यक्रम में सपा पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शांति सोहार्द का संकल्प लिया।
सपा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी ने मौजूद सपा पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर देश मे शांति सौहार्द के लिए लगातार प्रयास करने का संकल्प दिलाते हुए कहा कि पूरी दुनिया मे राष्ट्रपिता व बापू के नाम से विख्यात महात्मा गांधी ने सत्य,अहिंसा व शान्ति को देश की आजादी के लिए सिद्धान्त बनाकर अंग्रेजो को देश छोड़ने पर मजबूर किया। वंही अंग्रेजो की पैरवी करने वाले कथित राष्ट्रवादी संगठन के मंसूबो को भी विफल किया। उन्होंने देश को नई दिशा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के “जय जवान जय किसान”के नारे व “देश मे शांति के लिए बहादुरी से ऐसे लड़ो जैसे देश को बचाने के लिए युद्ध लड़ते हैं” इस सिद्धांत को देश की नई दिशा के लिए दोनों महापुरुष को श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया। सपा नेता राकेश शर्मा ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को नमन करते हुए उनके सिद्धान्त  को आज भी देश की बड़ी जरूरत बताया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत, सपा नेता साजिद हसन, सपा महानगर महासचिव सलीम मलिक, सपा अल्पसंख्यक सभा प्रदेश उपाध्यक्ष मौलाना नज़र मोहम्मद, सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष अब्दुल्ला कुरैशी, प्रोफेसर रोहन त्यागी, आशीष त्यागी, प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक सभा हाजी गुफरान, सपा सभासद शहजाद चीकू, फरमान,  मोनू, रमेशचंद्र शर्मा, अलीशेर अंसारी, हुसैन राणा, हनीफ इदरीसी, विपिन चौधरी एडवोकेट, वीरेंद्र तेजियांन, तरुण शर्मा, नोशाद अहमद, शानू तेवड़ा, जियाउल चौधरी एवं मेहंदी जैदी सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights