भारत और कनाडा के बीच हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर तनाव बढ़ गया है। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दरअसल, जब ट्रूडो G20 समिट में शामिल होने नई दिल्ली के दौरे पर आए थे तो उनके विमान में कोकीन मिली थी। पूर्व राजनायिक दीपक वोहरा ने एक टीवी डिबेट में खुलासा किया कि जब जांच एजेंसी के खोजी कुत्तों को उनके विमान में कोकीन का बैग मिला था। जहां सम्मेलन के बाद सभी मेहमान अपने देश वापस लौट गए तो ट्रूडो को प्लेन में खराबी की वजह से भारत में ही रुकना पड़ा था। ट्रूडो के आरोपों के बाद से भारत और कनाडा के बीच काफी तनातनी आ गई है। ट्रूडो ने पिछले हफ्ते भारत पर जो आरोप लगाए हैं उन्हें भारतीय सरकार ने बेतुका करार दिया है।
अर्मीनिया, पोलैंड, जॉर्जिया और ऐसे तमाम देशों में भारत के राजदूत के तौर पर तैनात रहे दीपक वोहरा ने एक न्यूज चैनल पर ट्रूडो को लेकर कई सनसनीखेज दावे किए हैं। उन्होंने कहा पिछले दिनों जब ट्रूडो जी20 के लिए भारत आए थे तो स्निफर डॉग्स ने एयरपोर्ट पर ट्रूडो के प्लेन में कोकेन का पता लगाया था। इसके बाद से ही इस पर चर्चा होने लगी हैं कि क्या ट्रूडो की स्थिति इतने हाई-प्रोफाइल कार्यक्रम के समय वाकई जी20 के समय ठीक नहीं थी। ट्रूडो जी20 के बाद आयोजित राष्ट्राध्यक्षों के सम्मान के लिए आयोजित डिनर में भी शामिल नहीं हुए थे। कई लोग अब दीपक वोहरा के बयान को इससे ही जोड़कर देख रहे हैं।
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा आयोजित डिनर में शामिल नहीं हुए थे। वह दो दिनों तक अपने रूम से बाहर भी नहीं निकले थे। ट्रूडो 8 सितंबर को G20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने नई दिल्ली पहुंचे। 8 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता हुई। इस दौरान पीएम मोदी ने ट्रूडो के सामने कनाडा में स्थित भारतीय दूतावासों पर खालिस्तानी हमले को लेकर चिंता जताई और खालिस्तानी आतंकियों पर कार्रवाई की मांग की।
ट्रूडो ने पिछले दिनों कहा था कि उनके पास इस बात के सबूत हैं कि खालिस्तानी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स का हाथ है। ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर 18 जून को निज्जर की हत्या कर दी गई थी।ट्रूडों के आरोपों के बाद से कनाडा और भारत के बीच टेंशन बढ़ गई है। ट्रूडो के खिलाफ आरोपों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित शिखर सम्मेलनों में विश्व नेताओं के आचरण और राजनयिक संबंधों पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बहस छेड़ दी है। ट्रूडो के प्लेन में ड्रग्स की खबरें कुछ दिन पहले भी आई थीं लेकिन इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है। अब कई लोग कनाडा की सरकार की आधिकारिक प्रतिक्रिया और पूर्व राजनयिक द्वारा लगाए गए आरोपों पर स्पष्टीकरण का इंतजार कर रहे हैं।