देश की राजधानी दिल्ली में होने वाले जी 20 शिखर सम्मेलन की तैयारी पूरी कर ली गयी है। दिल्ली के चप्पे – चप्पे पर सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी है। जी 20 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए आज से विदेशी मेहमान भारत आना शुरू हो जाएंगे। इस समिट में भारत विदेशी राष्ट्रध्यक्षों और प्रतिनिधियों के सामने अपनी डिजिटल ताकत को दिखाएगा। जिसमें आधार और यूपीआई के साथ – साथ गीता एप्लीकेशन के जरिए गीता का ज्ञान दिया जाएगा।

इसके अलावा भारत 9 सितंबर को एक डिनर पार्टी का आयोजन किया है, जिसमें विदेशी लीडर्स के साथ – साथ पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, देश की सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और गौतम अदाणी शामिल हो सकते हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 500 लोगों राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने आमंत्रण भेजा है। बता दें कि पीएम मोदी ने भारत में बिजनेस और इंवेस्ट के लिए दुनिया दिग्गज अर्थव्यवस्थाओं के ग्रुप से अपील की है।

बता दें कि जी 20 समिट में शामिल होने के लिए ओडिशा के कोरापुट जनपद के भूमिया समुदाय की आदिवासी महिलाओं को न्योता भेजा गया है। इस दौरान ये आदिवासी मिलाएं 36) मोटे अनाज से संबंधित अपने स्टार्टअप, मोटे अनाज से बनी रंगोली को विदेशी मेहमानों के सामने प्रदर्शित करेंगी। यह कार्यक्रम शनिवार को नई दिल्ली के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान परिसर में एग्रीकल्चर मिनिस्ट्री की ओर से किया जाएगा।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Verified by MonsterInsights