देश की राजधानी दिल्ली में आयोजन होने वाले जी-20 सम्मेलन की तैयारियां चल रही है। इसी बीच दिल्ली में खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) की एक और देशविरोधी गतिविधि का मामला साममे आया है। आतंकी संगठन SFJ से जुड़े कुछ लोगों ने दिल्ली के करीब आठ मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे हैं। सूचना मिलने के बाद मेट्रो पुलिस मौके पर पहुंच गई है और सभी जगहों पर पुलिस भेजकर नारे मिटा दिए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच में जुट गई है।
खालिस्तान समर्थकों ने दिल्ली के 8 मेट्रों स्टेशनों की दीवारों पर भारत विरोधी नारे लिखे। सिख फॉर जस्टिस (SFJ) से जुड़े लोगों ने मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे है। इसके साथ ही लिखा है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है और दिल्ली भारत का हिस्सा नहीं। बताया जा रहा है कि खालिस्तान समर्थकों ने शिवाजी पार्क, मादीपुर, पश्चिम विहार, उद्योग नगर; महाराजा सूरजमल स्टेडियम, गवर्नमेंट सर्वोदय बाल विद्यालय नांगलोई, पंजाबी बाग और नांगलोई मेट्रो स्टेशन को निशाना बनाया है।
इस घटना के बाद SFJ के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में कई मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर नारे लिखे नजर आ रहे हैं। DCP मेट्रो के मुताबिक इस मामले में अब दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल भी एक्टिव हो गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।