केन्रीय खेल सचिव ने बताया कि वाराणसी में जी 20 के दो सफल आयोजन हो चुके हैं। यह तीसरा आयोजन है। इसमें यूथ कॉन्क्लेव में हिस्सा लेने आए युवाओं के साथ आईआईटी बीएचयू के छात्रों को लगाया जाएगा। सभी को आईआटी सिस्टम से परिचित कराया जाएगा। आईआईटी के छात्रों को भी विदेशी सभ्यता से परिचित होने का मौका मिलेगा।
इस दौरान मौजूद जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि वाराणसी में जी 20 की दो महत्वपूर्ण बैठक भव्य और दिव्य रूप से संपन्न हो चुकी हैं। जो व्यवस्थाएं पहले थीं वही व्यवस्थाएं इस बार भी रहेंगी। एयरपोर्ट पर ही मेहमानों का भारतीय संस्कृति और परंपरा के अनुसार स्वागत किया जाएगा। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक स्वागत के इंतजाम किए जाएंगे। देश के सांस्कृतिक स्वरुप और कशी के धार्मिक स्वरुप की प्रस्तुति होगी।
सचिव खेल मंत्रालय ने कहा कि इस आयोजन में बनारस पर आधारित एक बढियां डॉक्यूमेंट्री बनाई जाए। इसके अलावा मुख्य कार्यक्रम स्थल पर एकजिला- एक उत्पाद (ओडीओपी) की प्रदर्शनी लगाईं जाए साथ ही मेहमानों को हस्तशिल्प से स्वागत किया जाए।
केंद्रीय सचिव ने बताया कि इसके अलावा 24 और 24 अगस्त को वाराणसी में ही कल्चरल मीट भी होना है। इसमें जी 20 समूह के संस्कृति मंत्री शामिल होंगे। डीएम ने बताया कि सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है। एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल तक के तिराहों-चौराहों और फूलों से सजाया जा रहा है। सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां की जा रही है।