गेमिंग ऐप के जरिए इन दिनों इजहार-ए-महोब्बत के नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। PUBG पर सीमा हैदर और सचिन की लव स्टोरी के चर्चे अभी थमे नहीं थे कि अब फ्री फायर गेम के जरिए प्यार की नई कहानी सामने आई है। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में फ्री फायर गेम खेलते-खेलते 21 साल की एक लड़की बिहार के सुजीत नाम के लड़के के संपर्क में आई और दोनों में दोस्ती हो गई। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई उनको पता ही नहीं चला।
खबर है कि दोनों अब घर से भाग गए हैं। परिजनों ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। पहले फेसबुक, इंस्टाग्राम के जरिए लव स्टोरी पनपती थीं लेकिन अब गेमिंग के जरिए प्यार बढ़ रहा है। कई ऑनलाइन गेम्स आ चुके है, जहां लड़के-लड़कियां गेम खेलते-खेलते एक-दूसरे को दिल दे बैठते हैं। गोरखपुर की लड़की और बिहार के युवक की प्रेम कहानी फ्री फायर गेम से शुरू हुई।
गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 21 साल की लड़की अचानक घर से लापता हो गई, इसके बाद परिजन उसकी दो दिन तक तलाश करते रहे। इसी बीच परिजनों को जानकारी हुई कि लड़की अपने प्रेमी संग फरार हो गई है। परिजनों ने इसकी सूचना पीपीगंज थाने में दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया और तलाश शुरू कर दी। बता दें कि सीमा हैदर और सचिन के बीच लव स्टोरी PUBG से शुरू हुई थी। सचिन के लिए सीमा अपने चार बच्चों को लेकर पाकिस्तान से भारत आ गई।